उत्तराखंड
टिहरी में “आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर महिला सशक्तिकरण का प्रारंभ, मार्शल आर्ट सीख रही छात्राएं
टिहरीः टिहरी में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे है। पुलिस द्वारा मंगलवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बोराड़ी में 05 दिवसीय “आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर महिला सशक्तिकरण का प्रारंभ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 60 छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।
आपको बता दें कि एसएसपी तृप्ति द्वारा महिला हेल्पलाइन, नई टिहरी के सौजन्य से जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में “आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम” आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज कोतवाली नई टिहरी पुलिस द्वारा भी क्षेत्राधिकारी टिहरी महेश चंद्र बिंजोला व देवेंद्र सिंह रावत (प्रभारी निरीक्षक) की देखरेख में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बोराड़ी, नई टिहरी में 05 दिवसीय “आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम” प्रारंभ किया गया है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक राजेंद्र गुप्ता अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी (थर्ड डेंन ब्लैक बेल्ट, कंपलीट हेल्थ एंड मार्शल आर्ट, ऋषिकेश) द्वारा छात्राओं को दूसरों की पकड़ से खुद को छुड़ाकर अटैक करने, बेसिक पंच, डबल पंच आदि के संबंध में आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
The post टिहरी में “आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर महिला सशक्तिकरण का प्रारंभ, मार्शल आर्ट सीख रही छात्राएं first appeared on Uttarakhand Today News.