उत्तराखंड
नैनीताल रोड हल्द्वानी स्थित स्कूलो में कल रहेगा अवकाश, जानें कारण…
उत्तराखंड के कॉलेजों में कल यानी 24 दिसंबर को छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान होने वाला है। मतदान को देखते हुए नैनीताल डीएम ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने 24 दिसम्बर शनिवार को एमबी डिग्री कॉलेज हल्द्वानी में छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर नैनीताल रोड हल्द्वानी स्थित स्कूलो में अवकाश घोषित किया है। कल आंगनबाड़ी-स्कूल सब रहेंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कॉलेजों में कल छात्रसंघ चुनाव के लिए सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद देर शाम तक काउंटिंग के बाद रिजल्ट भी घोषित कर दिए जाएंगे। मतदान को लेकर सभी जगह कॉलेज प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला मजिस्टेट गरब्याल ने विद्यालयों में यातायात व्यवस्था में व्यवधान व टैफिक जाम की सम्भावना को देखते हुये नैनीताल रोड हल्द्वानी स्थित स्कूलों में 24 दिसम्बर (शनिवार) को शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक के समस्त शैक्षणिक संस्थायें एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों) को अवकाश घोषित किया है।
बताया जा रहा है कि समस्त प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रीयल व अन्य कामिक निर्धारित समयानुसार अपने- अपने विद्यालयों एव कार्यालयों मे उपस्थित रहेंगे, विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। वहीं चुनाव के दौरान प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पैनी नजर रखी है। कॉलेज प्रबंधन की ओर से सभी छात्र संगठनों को चुनाव के नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।