उत्तराखंड
सैनी इंडिया ने लॉन्च किया नया एसएसआर110सी-10 प्रो – ऑपरेटर के अनुकूल डिजाइन और ‘प्रो’ वैल्यू वादे के साथ 11 टन का सॉइल कॉम्पैक्टर
देहरादून – 15 सितंबर, 2025 – सैनी इंडिया, कंस्ट्रक्शन, रोड, माइनिंग, लॉजिस्टिक्स एवं एनर्जी उपकरण बनाने वाली प्रमुख कंपनी, ने अपने नए रोड मशीनरी प्रोडक्ट – एसएसआर110सी-10 प्रो वाइब्रेटरी सॉइल कॉम्पैक्टर को लॉन्च किया। पुणे में सैनी इंडिया की अत्याधुनिक फैक्ट्री में निर्मित, यह मजबूत और भरोसेमंद मशीन मजबूती और ऑपरेटर की सुविधा के लिए डिज़ाइन की गई है। एसएसआर110सी-10 प्रो चुनौतीपूर्ण इलाकों में बेहतर कॉम्पैक्शन प्रदर्शन प्रदान करता है, साथ ही ऑपरेटर की सुविधा और ईंधन दक्षता को बढ़ाता है। यह मशीन सैनी इंडिया की देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को उन्नत बनाने और इसके विकास की यात्रा में योगदान देने की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
एसएसआर110सी-10 प्रो का ऑपरेटिंग वजन 11,200 किलोग्राम है, इसमें ड्युअल फ्रीक्वेंसी वाइब्रेशन और शक्तिशाली 132 एच पी ईंधन-कुशल, 4-सिलेंडर वाटर-कूल्ड इंजन है। यह 295 एन/सी एम स्टैटिक लीनियर लोड प्रदान करता है, जो गहरे और एकसमान कॉम्पैक्शन के लिए है, और इसमें एक वैकल्पिक कॉम्पैक्शन मीटर है जो वास्तविक समय में मिट्टी की घनत्व की जानकारी देता है, जिससे ऑपरेटर बेहतरीन परिणाम प्राप्त कर सकते हैं और अधिक या कम कॉम्पैक्शन से बच सकते हैं। मशीन में 1.8 मिमी और 0.9 मिमी का मामूली डाइमेंशन, 264 के एन और 165 के एन का सेंट्रीफ्यूगल फोर्स, 2,134 मिमी की ड्रम चौड़ाई, 25 किमी/घंटा की अधिकतम यात्रा गति, और 36 प्रतिशत की ग्रेडेबिलिटी है। 240 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता के साथ, एसएसआर110सी-10 प्रो लंबे समय तक काम करते रहने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका एर्गोनोमिक ऑपरेटर स्टेशन, सेंट्रलाइज्ड टचस्क्रीन कंट्रोल, स्टैण्डर्ड मशीनलिंक+ टेलीमैटिक्स सिस्टम, और सर्विस-फ्रेंडली लेआउट उत्पादकता, विश्वसनीयता और निवेश पर रिटर्न को और बढ़ाता है, यहां तक कि कठिन परिचालन वातावरण में भी बेहतर प्रदर्शन करता है।
इस लॉन्च के बारे में, श्री प्रदीप श्रीवास्तव, हेड – रोड बिजनेस, सैनी इंडिया, ने कहा, ‘‘जैसे-जैसे हम ‘विकसित भारत’ की ओर बढ़ रहे हैं, मशीनों को डिजाइन करने में यही नजरिया अपनाने से राष्ट्र-निर्माण में मदद मिलेगी। सैनी इंडिया में हमें पता है कि इंफ्रास्ट्रक्चर प्रगति की बैकबोन है। एसएसआर110सी-10 प्रो हमारी इंजीनियरिंग विशेषज्ञता, लोगों के लिए सुविधाजनक डिज़ाइन, ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण और भारत की विकास गाथा को सपोर्ट करने के हमारे मौजूदा संकल्प का प्रतीक है। यह मशीन अपने मालिकों एवं ऑपरेटर्स को सशक्त करने के लिए डिजाइन की गई है ताकि बेहतर सटीकता, दक्षता और स्थायित्व के साथ परियोजनायें प्रदान की जा सकें।’’
सैनी इंडिया अपने देशव्यापी सेवा नेटवर्क, प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा करने के अनुभव और प्रमुख निर्माण व सड़क विकास कंपनियों के भरोसे के साथ प्रदर्शन, विश्वसनीयता और ग्राहक संतुष्टि के नए मानक स्थापित कर रहा है। एसएसआर110सी-10 प्रो का लॉन्च कंपनी को भारत के विकास में एक महत्वपूर्ण भागीदार के रूप में और मजबूत करता है, जो प्रगति को बढ़ावा देने और राष्ट्र निर्माण के लिए आधुनिक समाधान प्रदान करता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
देवभूमि रजत जयंती उत्सव में सौरभ मैठाणी के गीतों ने बांधा शमा
इंदिरा मार्केट व आढ़त बाजार के कार्यों में लायी जाए तेजीः मुख्य सचिव
गौरव का पल : उत्तराखण्ड की अनीशा ने 10 किलोमीटर की 3.0 राष्ट्रीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में किया प्रथम स्थान प्राप्त
विशेष चैकिंग अभियान के तहत 31 वाहनों के चालान, 03 वाहन सीज
गर्मी अब सिर्फ़ मौसम नहीं, बीमारी बन गई है: लैंसेट रिपोर्ट की चेतावनी
 
											
																			
 
																						
											
											
										 
												 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
			 
			 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						