उत्तराखंड
उत्तराखंड पुलिस के लिए दुखद खबर, पुलिस जवान की दर्दनाक हादसे में मौत…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला जारी है। बड़े हादसे की खबर देहरादून- हरिद्वार नेशनल हाईवे से आ रही है। यहां दर्दनाक हादसे में एक पुलिस जवान की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गए है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं जवान की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा देहरादून- हरिद्वार नेशनल हाईवे पर छिद्दरवाला के समीप हुआ है। बताया जा रहा है कि पौड़ी गढ़वाल में तैनात सब इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र पुत्र बाबूराम निवासी केहडा बुलेट पर सवार होकर अपने दोस्त अमित के साथ जा रहें थे। इसी दौरान उनकी बुलेट हादसे की शिकार हो गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में 108 के माध्यम से ऋषिकेश एम्स पहुंचाया। जहां उपचार के दौराम पुष्पेंद्र की मौत हो गई है। जबकि घायल अमित पुत्र विजेंद्र निवासी ढाढेकी अकबरपुर, मंगलौर, हरिद्वार का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने पुष्पेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस विभाग में शोक की लहर है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
प्रदेश की सवा करोड़ जनता के सहयोग से उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाएंगे – मुख्यमंत्री
उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर आयोजित विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिया ऐतिहासिक संबोधन
तहसील दिवस में जनता की समस्याओं का मौके पर हुआ निस्तारण
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने रजतोत्सव के क्रम में विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित किया
एफआरआई देहरादून में 9 नवम्बर को होगा उत्तराखण्ड रजत जयंती उत्सव का मुख्य कार्यक्रम
