उत्तराखंड
ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किया ऐसा कारनामा, बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिनके छक्के उनके द्वारा खेली गई पारियों से अधिक है। पंत ने अभी तक 65 पारियों में 66 सिक्स लगाए हैं वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में जारी तीसरे और आखिरी टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक और कमाल किया है वह कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय तो बन गए यहीं साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वो कारनामा कर दिखाया जो आज तक कोई नहीं कर पाया।
पंत उस समय बल्लेबाजी करने आए जब टीम मुश्किल में फंसी हुई थी। उस समय आकर भारत के संकट मोचक बने पंत ने अपना 13वां टेस्ट अर्धशतक जड़ा। ऋषभ पंत का यह टेस्ट क्रिकेट में 13वां अर्धशतक है, उन्होंने 50 रन का आंकड़ा 36 गेंदों में पार किया। यह किसी भी भारतीय द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक है। पंत के अलावा इस लिस्ट में यशस्वी जायसवाल, हरभजन सिंह और सरफराज खान का भी नाम शामिल है।
इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बतौर विकेट कीपर 100 के अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 50 से अधिक रन की सबसे ज्यादा पारियां खेलने वाले भारत के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पछाड़ा है। वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में पंत से आगे अब सिर्फ एडम गिलक्रिस्ट हैं। एडम गिलक्रिस्ट ने आठ बार यह कारनामा किया है जबकि ऋषभ पंत पांच बार कर चुके हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
26 किमी रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
बागेश्वर में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण
कांवड़ यात्रियों का ट्रक पलटा, तीन यात्रियों की मौत, मुख्यमंत्री धामी ने शोक संवेदना व्यक्त की
घोलतीर हासदा: श्रीनगर डैम से एक और शव बरामद, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई सात, पांच अभी भी लापता
महेंद्र भट्ट सर्व सम्मति से बने उत्तराखंड के भाजपा अध्यक्ष
