उत्तराखंड
नए साल के जश्न को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद, एक गलती पहुंचा सकती है हावालात…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में नए साल के जश्न को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। पुलिस ने भी पर्यटकों को सुरक्षा देने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है, ताकि कहीं भी जश्न के रंग में भंग न पड़े। इसी कड़ी में आज डीजीपी अशोक कुमार ने देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, नैनीताल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। साथ ही सख्त निर्देश भी दिए।
नए साल के जश्न से पहले उत्तराखंड पुलिस ने एक सन्देश जारी किया। जहां उन्होंने हुडदंगियों और आसामाजिक तत्वों से उनके जरिये किसी अवैध कम को न करने का संदेश दिया गया। उनके ऐसा न करने पर पुलिस की मेहमान नवाजी में उनकी कैसी खिदमत होगी, यह भी बताया गया। पुलिस के इस पोस्ट के जारी करते ही यह तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं डीजीपी ने भी हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है।
डीजीपी ने कहा है कि जश्न के नाम पर हुड़दंग करने वालों, ओवर स्पीड एवं नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। अपने क्षेत्र की सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी सम्बन्धित थाना/चौकी प्रभारी की भी होगी। उन्होंने कहा कि नववर्ष के जश्न के लिए प्रदेश के सभी पर्यटक स्थलों में आने लगे हैं। पर्यटकों के साथ मित्र पुलिस की तरह व्यवहार करें।
वहीं उन्होंने पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों की सुविधा के अनुसार ट्रैफिक प्लान बनाए जाएं। भीड़ को देखते हुए पहले ही अतिरिक्त पार्किंग स्थलों, रूट डायवर्जन आदि की तैयारी करने और आम जन को इसकी समय से सूचना देने के निर्देश दिए है। यातायात प्रबन्धन हेतु देहरादून, हरिद्वार से ऋषिकेश एवं मसूरी में अतिरिक्त यातायात कर्मी एवं हॉक मोबाइल तैनात किये जाने। तथा होटल बुकिंग वाले पर्यटकों को ही नैनीताल एवं मसूरी की ओर जाने देने के निर्देश दिए है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
ऑरेंज अलर्ट के चलते मंगलवार 12 अगस्त को चंपावत जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
समस्या निस्तारण के साथ ही डीईओसी से वायरलेस व दूरभाष पर अपनी क्यूआरटी से आपदा सम्बन्धी अपडेट लेते रहे डीएम
भटवाड़ी व डुंडा ब्लॉक प्रमुख चुनाव: प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख व कनिष्ठ प्रमुख के पदों पर निर्विरोध निर्वाचन
ग्लेशियर लेक आदि का तत्काल विश्लेषण कर यथास्थिति से अवगत कराए जाने के निर्देश
ग्लेशियर लेक आदि का तत्काल विश्लेषण कर यथास्थिति से अवगत कराए जाने के निर्देश
