उत्तराखंड
समूह-ग की दो बड़ी भर्तियों में 208 नए पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी, जल्द करें आवेदन…
Sarkari Naukri: बेरोजगार युवाओं के लिए जरूरी खबर है। युवाओं को नए साल का तोहफा मिला है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने समूह ग की पुरानी भर्तियों में पदों को बढ़ा दिया है। समूह-ग की दो बड़ी भर्तियों में 208 नए पद बढ़ गए हैं। जिसके लिए आवेदन के लिए विंडो को खोल दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये बढ़ोतरी असिस्टेंट अकाउंटेंट और बंदी रक्षक के पदों पर की गई है। इच्छुक उम्मीदवार https://psc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ( यूकेपीएससी ) ने 661 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे । अब निम्न विभागों के सहायक लेखाकार ( कुल 108 पद ) एवं लेखा परीक्षक के ( कुल 53 पद ) पदों को सम्मिलित किया गया है। इन पदों के लिए वेतनमान लेवल 5 ( 29 , 200 से 92,300 ) का है । योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आयोग की वेबसाइट https://psc.uk.gov.in/ पर जाकर candidate corner / recruitment पर विजिट कर 13 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।इसके लिए महिला पुरूष दोनों आवेदन कर सकते है।
वहीं UKPSC ने कारागार विभाग अन्तर्गत उत्तराखंड बंदी रक्षक भर्ती 2022 के लिए पद बढ़ाने की आधिकारिक तौर पर विज्ञप्ति जारी कर दी है। आयोग की ओर से रिजर्व बंदी रक्षक के 47 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए अभ्यर्थी 18 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों www.ukpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इससे पहले लोक सेवा आयोग की ओर से जिला बंदीरक्षक के 214 और महिला बंदी रक्षक के 24 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। अब 47 पदों पर भर्ती निकाली गई है। ये भर्ती अब सिर्फ पुरुषों के लिए है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹ 51 लाख की धनराशि का योगदान दिया गया
ऑरेंज अलर्ट के चलते मंगलवार 12 अगस्त को चंपावत जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
समस्या निस्तारण के साथ ही डीईओसी से वायरलेस व दूरभाष पर अपनी क्यूआरटी से आपदा सम्बन्धी अपडेट लेते रहे डीएम
भटवाड़ी व डुंडा ब्लॉक प्रमुख चुनाव: प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख व कनिष्ठ प्रमुख के पदों पर निर्विरोध निर्वाचन
ग्लेशियर लेक आदि का तत्काल विश्लेषण कर यथास्थिति से अवगत कराए जाने के निर्देश
