उत्तराखंड
एसबीआई में निकली क्लर्क की 13000 से अधिक पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू…
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में क्लर्क की भर्ती निकली है जी हां, एसबीआई की वेबसाइट पर 13000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इसके साथ ही 17 दिसंबर से IBPS की आवेदन वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर एसबीआई क्लर्क के लिए फॉर्म भरने शुरू हो गए हैं। जिसकी आखिरी तारीख 17 जनवरी 2024 है। आवेदन शुल्क का भुगतान करने की भी आखिरी तारीख यही है। कुल पदों की संख्या 13735 है।
एसबीआई की जिस भर्ती का अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वो खुल गई है। नोटिफिकेशन में एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के बारे में भी जानकारी दी गई हैं। एसबीआई क्लर्क वैकेंसी में अनारक्षित 5870 पद हैं ईडब्ल्यूएस के लिए 1361 पद, ओबीसी के लिए 3001 पद एससी के लिए 2118, एसटी वर्ग के लिए 1385 पद आरक्षित किये गया हैं।
एसबीआई क्लर्क जूनियर असिस्टेंट सरकारी नौकरी भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। जो अभ्यर्थी बैचलर कोर्स के आखिरी वर्ष में हैं, वो भी इस वैकेंसी में फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी जिस राज्य से आवेदन कर रहे हैं, वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है। योग्यता संबंधित जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।