उत्तराखंड
मुख्य सचिव ने डीएम को दिए ट्रैफिक को लेकर ये निर्देश, पढ़ें…
Dehradun News: देहरादून में जाम के झाम से आमजन परेशान है। ऐसे में आज मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में शहर की यातायात समस्या के समाधान के लिए बड़ी बैठक की। बैठक में सभी सम्बन्धित विभागों के साथ इस समस्या को लेकर विस्तृत चर्चा की। साथ ही मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी देहरादून को यातायात की समस्या वाले स्थलों पर मौके पर जाकर क्षेत्रवार विशिष्ट योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि देहरादून में ट्रैफिक कंजेशन को दूर करने के लिए सभी सम्बन्धित विभाग एक टीम बनाकर ट्रेफिक कंजेशन वाली सड़कों के लिए विशेष प्लान तैयार करें। मुख्य सचिव ने आरटीओ देहरादून द्वारा दिए सुझाव को भी धरातल पर उतारने के लिए सभी सम्बन्धित विभागों से सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अच्छे प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाने चाहिए, इसके लिए बजट की भी कमी नहीं होने दी जाएगी।
मुख्य सचिव ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए शहर के ट्रैफिक प्लान को मजबूत करते हुए उस क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के अनुरूप वन-वे, डायवर्जन और पार्किंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करके ट्रैफिक सिस्टम विकसित किए जाने की भी जरूरत बतायी। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव दीपेन्द्र चौधरी एवं जिलाधिकारी देहरादून सोनिका सहित सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया ‘सांसद खेल महोत्सव’ का शुभारंभ, प्रदेश में जल्द खुलेंगी 23 खेल अकादमियां…
उत्तराखंड को विश्व बैंक से मिलेगा 680 करोड़ रुपये का सहयोग
अग्निवीर भर्ती पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण के लिए एसओपी तैयार
जयकारों के साथ शीतकाल के लिए बंद हुए मां यमुना मंदिर के कपाट
किसानों की अनुकूलन को मदद कम, सब्सिडी ज़्यादा
