उत्तराखंड
टिहरी गढ़वाल: बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी, जिले में बनाए गए 135 परीक्षा केंद्र…
बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) नई टिहरी में आयोजित बैठक में जनपद में परिषदीय परीक्षाओं, परीक्षा केन्द्रों एवं केन्द्र व्यवस्थापकों के संबंध में चर्चा की गई।
बोर्ड परीक्षा तैयारियों की जानकारी लेते हुए केन्द्र व्यवस्थापकों को प्रश्नपत्रों की सुरक्षा/गोपनीयता को बनाए रखने में अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करने, कन्ट्रोल रूम को कार्यात्मक कराने,मोबाइल फोन ऑन रखने, बच्चों की पहचान सघनता से चैक करने तथा किसी परीक्षार्थी के नकल करते हुए पकड़े जाने पर गाइडलाइन के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारियों के निर्देशन में कार्य करने तथा अपनी-अपनी टीम को ब्रीफ करने को कहा गया।
सुरक्षा के दृष्टिगत एएसपी को अपने स्तर से परीक्षा केन्द्रों की परिधि को चैक करवाने हेतु संबंधितों को निर्देशित करने, डीओ पीआरडी को आवश्यकतानुसार पीआरडी जवानों को तैनात करने तथा किसी प्रकार की दिक्कत होने पर अवगत कराने को कहा गया। बोर्ड परीक्षाओं को सफलतापूर्वक संपादित करवाने हेतु सभी को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षकों को नैतिकता के साथ कार्य करने को कहा गया।
मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी. सेमवाल ने बताया कि परिषदीय परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च, 2025 तक आयोजित की जायेंगी। परीक्षाओं हेतु जनपद में कुल 135 (मिश्रित 134, एकल 01) परीक्षा केन्द बनाये गये हैं, जिनमें 15 हजार 881 (बालक 8084, बालिका 7797) परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल के परीक्षार्थी 7864 (बालक 4021, बालिका 3843) तथा इण्टरमीडिएट के 8017 (बालक 4063, बालिका 3954) परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परिषदीय परीक्षाओं हेतु कन्ट्रोल रूम नंबर 9410554775 है।
बैठक में एएसपी जे.आर. जोशी, डीईओ (मा.शि.) वी.पी. सिंह, प्रभारी प्राचार्य डायट दीपक रतूड़ी, बीईओ घनसाली सुमेर सिंह, देवप्रयाग भास्कर बेबनी, चम्बा नरेश कुमार हल्दयानी सहित समस्त केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
बागेश्वर में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण
कांवड़ यात्रियों का ट्रक पलटा, तीन यात्रियों की मौत, मुख्यमंत्री धामी ने शोक संवेदना व्यक्त की
घोलतीर हासदा: श्रीनगर डैम से एक और शव बरामद, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई सात, पांच अभी भी लापता
