उत्तराखंड
सोमवती अमावस्या के गंगा स्नान को लेकर तैयारियां तेज, रूट रहेगा डायवर्ट…
Uttarakhand News: सोमवार को सोमवती अमावस्या पड़ रही है। ऐसे में कांवड़ यात्रा और महाशिवरात्रि स्नान के बाद सोमवती अमावस्या के गंगा स्नान में भी हरिद्वार में लाख भक्तों के आने की उम्मीद है। ऐसे में पुलिस-प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। जिसके लिए नया रूट प्लान तैयार किया है। नए रूट के साथ-साथ पार्किंग स्थलों को भी चिन्हित किया गया है। रविवार शाम चार बजे से सोमवार रात 10 बजे तक शहर में सभी तरह के भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
ये रहेगी रूट और पार्किंग व्यवस्था
- नजीबाबाद से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले छोटे वाहन नजीबाबाद-चिडियापुर श्यामपुर-चंडी चौकी से दीनदयाल पंतद्वीप-चमगादड़ टापू में भेजे जाएंगे।
- बड़े वाहन नजीबाबाद, चिड़ियापुर, श्यामपुर 42 डायवर्ट किया जाएगा और गौरीशंकर-नीलधारा में पार्क किया जाएगा।
- पंजाब-हरियाणा-सहारनपुर मंडावर भगवानपुर- सालियर-बिजौली चौक-एनएच 344 होते हुए नगला इमरती कोर कॉलेज बहादराबाद बाईपास, हरिलोक तिराहा, गुरुकुल कांगड़ी की तरफ से आने वाले वाहनों को यातायात दबाव बढ़ने पर अलकनंदा-दीनदयाल पंतद्वीप-चमगादड़ टापू में पार्क किया जाएगा।
- यातायात दबाव बढ़ने पर पंजाब/ हरियाणा-सहारनपुर मण्डावर भगवानपुर सालियर-बिजौली चौक एनएच 344 होते हुए नगला इमरती फोर कॉलेज बहादराबाद बाईपास हरिलोक तिराहा गुरुकुल कांगड़ी, सर्विस लेन सिंहद्वार देशरक्षक तिराहा-बुढ़ीमाता श्रीयंत्र पुलिया से वाहनों को बैरागी कैंप पार्किंग में भेजा जाएगा।
- दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फनगर, नारसन, मंगलौर, कोर कॉलेज और गुरुकुल कांगड़ी की तरफ से आने वाले वाहनों को अलकनंदा-दीनदयाल पंतद्वीप और धमकादड़ टापू में पार्क किया जाएगा।
- दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-नारसन-मंगलौर- कोर कालेज ख्याति ढाबा गुरुकुल कांगड़ी, सर्विस लेन सिंहद्वार- देशरक्षक तिराहा बुढ़ीमाता श्रीयंत्र पुलिया से आने वाले वाहनों को पार्किंग के लिए बैरागी कैंप में भेजा जाएगा।
- दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर- नारसन-मंगलौर, नगला इमरती-लक्सर-फेरुपुर-जगजीतपुर- एसएम तिराहा शनि चौक मातृसदन पुलिया से वाहनों को बैरागी कैंप पार्किंग में भेजा जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने उच्चाधिकारियों के साथ की कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मॉं के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण
देहरादून: 11 अति व्यस्त जंक्शनों पर भी नवीन ट्रैफिक लाइट का कार्य भी हुआ पूर्णः जल्द होंगी समर्पित
मुख्यमंत्री ने उच्चाधिकारियों के साथ की कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों की समीक्षा
डीएम ने पकड़ा भीषण खेल, एक ही व्यक्ति ने गुमराह कर दो बार विक्रय कर दी टिहरी बांध प्रभावितों को भूमि
