उत्तराखंड
13 से 18 मार्च तक आयोजित होने वाले “विधानसभा बजट सत्र को लेकर तैयारियां शुरू..
चमोली। भरीडीसैंण (गैरसैंण) में आगामी 13 से 18 मार्च तक आयोजित होने वाले विधानसभा बजट सत्र को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र ने मंगलवार को समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए सत्र से पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधानसभा बजट सत्र में प्रतिभाग करने वाले माननीय मंत्रीगणों, विधायकों एवं शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को आवास आरक्षित करने के साथ ही सत्र की समुचित व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की जाए। एनएच को आदिबद्री से दिवालीखाल और लोनिवि को दिवालीखाल से भराडीसैंण हैलीपैड तक मोटर मार्ग पर पैचवर्क, साइनेज, रिफलेक्टर आदि के साथ मार्ग को दुरूस्त करने, भराडीसैंण, सलियाना बैंड, गौचर स्थित हैलीपैंडों में फायरब्रिगेड, सेफहाउस तैयार करने और संवेदनशील स्थलों पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पुलिस विभाग को सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती, संवदेनशील स्थलों पर बैरिकैटिंग, फायर ब्रिगेड, वाटर कैनन, वायरलेस सेट, लाउड स्पीकर, सीसीटीवी एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इतेजाम एवं आवास की समुचित सुनिश्चित करने को कहा। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती करने के निर्देश दिए।
जल संस्थान एवं जल निगम को भराडीसैंण स्थित सभी आवासों में पेयजल की आपूर्ति तथा हैलीपैड एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर पेयजल टैंकर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को बजट सत्र के दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने को कहा। चिकित्सा विभाग को भराडीसैंण में अस्थायी स्वास्थ्य सेन्टर की स्थापना करने, क्षेत्र की सभी सीएचसी व पीएचसी में पर्याप्त संख्या में दवाईयां एवं चिकित्सकों की तैनाती करने के निर्देश दिए।
जिला पूर्ति अधिकारी को पेट्रोल पम्पों पर पर्याप्त मात्रा में डीजल, पेट्रोल का स्टाॅक रखने, खाद्यान्न एवं गैस सिलेण्डरों की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। दूर संचार विभाग को विधानसभा भवन, सचिवालय, वीआईपी आवास, मीडिया सेल आदि प्रमुख स्थलों पर वाई-फाई एवं नेटवर्क की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग को वीआईपी, वीवीआईपी तथा उच्चाधिकारियों के स्काॅट एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए पर्याप्त संख्या में वाहनों का अधिग्रहण करने को कहा।
नगर पंचायत गैरसैंण को विधानसभा परिसर एवं आवासों में नियमित साफ-सफाई हेतु सफाई कर्मचारियों की तैनाती करने एवं प्रमुख स्थलों पर शौचालय की व्यवस्था के निर्देश दिए। वन निगम जलौनी लकडियों की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। बजट सत्र के सफल आयोजन के लिए लाइजेनिंग ऑफिसर नियुक्त करने, व्यवस्था प्रभारी, सहप्रभारी एवं विभागीय कार्मिकों की तैनाती करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में एसडीएम कमलेश मेहता, एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, सीओ पुलिस अमित शाह, परियोजना निदेशक आनंद सिंह सहित लोनिवि, जल संस्थान, जल निगम, उरेडा, विद्युत, खाद्यान आपूर्ति, जीएमवीएन, नगर पंचायत गैरसैंण आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने उच्चाधिकारियों के साथ की कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मॉं के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण
देहरादून: 11 अति व्यस्त जंक्शनों पर भी नवीन ट्रैफिक लाइट का कार्य भी हुआ पूर्णः जल्द होंगी समर्पित
मुख्यमंत्री ने उच्चाधिकारियों के साथ की कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों की समीक्षा
डीएम ने पकड़ा भीषण खेल, एक ही व्यक्ति ने गुमराह कर दो बार विक्रय कर दी टिहरी बांध प्रभावितों को भूमि
