उत्तराखंड
PMO के अधिकारी ने की सीएम धामी से मुलाकात, हुई ये बात…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास, देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव डॉ. पी.के. मिश्रा, सलाहकार अमित खरे, उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें उपहार स्वरूप स्थानीय उत्पाद भी भेंट किए। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी से उन्होंने प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बदरीनाथ मास्टर प्लान के अन्तर्गत संचालित पुनर्निर्माण कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।
बता दें कि पीएमओ से जुड़े अधिकारियों का फोकस केदारनाथ और केदारनाथ में चल रहे प्रोजेक्ट्स पर है। ये दोनों ही पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट हैं। जिसके कारण पीएमओ से जुड़े अधिकारी गंभीरता से इन दोनों धामों में चल रहे पुनर्निर्माण और विकासकार्यों पर बराबर नजर बनाये हुए हैं। इसी कड़ी में वह 22 जून को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आए थे।
बताया जा रहा है कि पीएमओ के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार अमित खरे केदारनाथ और बदरीनाथ का दौरा किया। उन्होंने केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण और विकासकार्यों का जायजा लिया और बारीकी से धामों में चल रही कार्य की प्रगति को देखा। जिसके बाद इन कार्यों को लेकर सीएम धामी से चर्चा की। इस दौरान अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, विशेष कार्याधिकारी श्री केदारनाथ-बदरीनाथ रिडेवलपमेंट वर्क्स भाष्कर खुल्बे भी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रेलवे में 32438 ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, नवंबर से शुरू एग्जाम
आपदा पीड़ितों के लिए राहत सामग्री रवाना
क्लेक्ट्रेट में सोमवार को लगा जनता दरबार, सुनी 125 लोगों की समस्याएं
प्रदेश सरकार और डीआरएम मुरादाबाद संग्रह मौर्य के मध्य सामंजस्य बैठक हुयी
प्रदेश सरकार और डीआरएम मुरादाबाद संग्रह मौर्य के मध्य सामंजस्य बैठक हुयी
