उत्तराखंड
पिथौरागढ़ जिले में भूकंप से डोली धरती, दहशत में लोग…
उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। बताया जा रहा है कि पिथौरागढ़ जिले में आज सुबह भूकंप आया। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया। जिले में लगातार हल्के भूकंप के झटके आ रहे है। जो कहीं परेशानी तो कहीं राहत भी माना जा रहा है। वैज्ञानिक हल्के झटके को या तो बड़े खतरे की चेतावनी समझते हैं या तो हल्के हल्के झटके से ऊर्जा निकलने से बड़े खतरे के टलने की राहत।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पिथौरागढ़ में आज सुबह करीब 6 बजकर 35 मिनट पर भूकंप आया है। बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता 2.2 थी। भूकंप का केंद्र नेपाल बॉर्डर था। जुलाई में भी यहां भूकंप के झटके आए थे। इससे पहले पिछले महीने 23 जुलाई को भी पिथौरागढ़ में भूकंप आया था। तब भूकंप की तीव्रता 3.2 थी।
गौरतलब है कि पिथौरागढ़ भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील जोन पांच में आता है। इस अति दुर्गम पहाड़ी जिले में अक्सर भूकंप के झटके आते रहते हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, कुमाऊं के कपकोट, धारचूला, मुनस्यारी भूकंप की दृष्टि से सर्वाधिक संवेदनशील है। इन इलाकों में धरती के दस से लेकर 25 किलोमीटर गहराई के बीच भूकंप आते रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
आयुष्मान को लेकर लाभार्थियों को किया जागरूक
क्यों आज भी लाखों लोग आंतरिक शांति के लिए परमहंस योगानंद की ओर मुड़ते हैं – विधि बिरला
क्यों आज भी लाखों लोग आंतरिक शांति के लिए परमहंस योगानंद की ओर मुड़ते हैं – विधि बिरला
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में 108 आपातकालीन सेवा बनी उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुरक्षा की मजबूत ढाल
शब्दोत्सव’ कार्यक्रम के पंचम सत्र ‘धर्मरक्षक धामी’ में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
