उत्तराखंड
पौड़ी के विश्वास नौटियाल ने गेट परीक्षा में देशभर में हासिल किया 11वां स्थान…
GATE Result 2023: उत्तराखंड की प्रतिभाएं लगातार प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। हर क्षेत्र में प्रदेश का युवा अपनी कामयाबी के झंडे़ गाड़ रहा है। बताया जा रहा है कि इसी कड़ी में श्रीनगर निवासी विश्वास नौटियाल का नाम जुड़ गया है। विश्वास ने कड़ी मेहनत और लगन से गेट परीक्षा में देशभर में 11वां स्थान हासिल किया है। उनकी इस कामयाबी पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से विश्वास नौटियाल पौडी जिले के ग्राम खोली के रहने वाले है। उनके पिता शिव प्रसाद नौटियाल श्रीनगर तहसील में रजिस्ट्रार कानूनगो के पद पर तैनात है, जबकि उनकी मां हेमलता नौटियाल साधारण गृहणी है। उन्होंने 1000 गेट स्कोर में 830 अंक हासिल किए है। विश्वास ने यह अभूतपूर्व उपलब्धि बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी के दम पर हासिल की है।
बताया जा रहा है कि विश्वास की शुरूआती शिक्षा श्रीनगर से ही हुई है। उन्होंने 12वीं की परीक्षा श्रीनगर के कॉन्वेंट से पास की है। जबकि बीएससी देहरादून के एसजीआरआर कॉलेज से किया। वर्तमान में विश्वास एमएससी की पढ़ाई आईआईटी मुम्बई से कर रहे है। साथ ही वह गेट की परीक्षा की भी तैयारी कर रहे थे। जिसमें उन्होंने सफलता हासिल की है। उनकी कामयाबी से पूरे परिवार सहित गांव में खुशी का माहौल है। लोग उन्हें बधाई देने घर पर पहुंच रहे है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने उच्चाधिकारियों के साथ की कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मॉं के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण
देहरादून: 11 अति व्यस्त जंक्शनों पर भी नवीन ट्रैफिक लाइट का कार्य भी हुआ पूर्णः जल्द होंगी समर्पित
मुख्यमंत्री ने उच्चाधिकारियों के साथ की कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों की समीक्षा
डीएम ने पकड़ा भीषण खेल, एक ही व्यक्ति ने गुमराह कर दो बार विक्रय कर दी टिहरी बांध प्रभावितों को भूमि
