उत्तराखंड
अंकिता भंडारी हत्याकांड में पटवारी गिरफ्तार, खुलेंगे कई राज…
Uttarakhand News: अंकिता भंडारी मर्डर केस में बड़ा अपडेट आ रहा है। एसआईटी ने मामले में क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक वैभव प्रताप सिंह को गिरफ्तारी किया है। बताया जा रहा है कि पटवारी वैभव से लंबी पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। मामले में कार्रवाई जारी है। मामले में कई बड़े राज खुलने की उम्मीद है। वहीं एक मोबाईल भी चीला नहर से मिला है। अगर ये मोबाइल अंकिता का हुआ तो मामले में बड़े खुलासे हो सकते है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एसआइटी ने वनन्तरा रिसार्ट रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की गुमशुदगी के वक्त से संदिग्ध भूमिका में रहे क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक वैभव प्रताप सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को अधिकारियों ने करीब तीन घंटा तक उससे लंबी पूछताछ की थी। लेकिन वह सवालों का सही से जवाब नहीं दे पाया। इस कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले उसे इस कांड में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया गया था।
बताया जा रहा है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी इस मामले की जांच के लिए आईपीएस पी रेणुका देवी की अगुआई में एसआईटी टीम गठित कर चुके हैं। शुक्रवार को ही जांच टीम को चीला नहर के पास से एक मोबाइल मिला है। इसे जांच के लिए फरेंसिक लैब में भेजा गया है। अभी तक जांच कर रही एसआईटी को अंकिता का मोबाइल नहीं मिला है। हालांकि, इस मामले के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का भी एक मोबाइल गायब बताया जा रहा है। यह जांच के बाद ही पता चलेगा कि मिला मोबाइल किसका है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने उच्चाधिकारियों के साथ की कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मॉं के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण
देहरादून: 11 अति व्यस्त जंक्शनों पर भी नवीन ट्रैफिक लाइट का कार्य भी हुआ पूर्णः जल्द होंगी समर्पित
मुख्यमंत्री ने उच्चाधिकारियों के साथ की कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों की समीक्षा
डीएम ने पकड़ा भीषण खेल, एक ही व्यक्ति ने गुमराह कर दो बार विक्रय कर दी टिहरी बांध प्रभावितों को भूमि
