उत्तराखंड
पंचायत चुनाव 2025: चंपावत के दूरस्थ मतदान केंद्रों पर P2 पोलिंग पार्टियाँ सकुशल पहुँचीं
चंपावत में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के दूसरे चरण के मतदान की तैयारियाँ पूरी तरह से पूर्ण हो चुकी हैं। इसी कड़ी में शनिवार को विकासखंड चंपावत एवं बाराकोट के दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों के लिए रवाना की गई P2 पोलिंग पार्टियाँ सफलतापूर्वक अपने-अपने मतदान केंद्रों तक पहुँच गई हैं।
बाराकोट विकासखंड की दो पोलिंग टीमें— सील और नेत्र सलान समय से अपने निर्धारित गंतव्यों पर पहुँचकर आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर चुकी हैं। वहीं, विकासखंड चंपावत से रवाना की गई कुल 11 पोलिंग पार्टियाँ भी खिरद्वारी, गंगसीर, लोहारजुला, बुडम, डांडाककनई, हेलागोठ, सेलागाड़, सौराई, बकौड़ा और फुरकियाझाला सहित सभी नियत मतदान केंद्रों पर सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से पहुँच गई हैं।
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सभी पोलिंग कर्मियों को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता का सुरक्षित और निर्भीक वातावरण में मतदान कर पाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वे पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भूमिका निभाएं और सुनिश्चित करें कि कोई भी मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित न रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में 12000+ शिक्षक की भर्ती जल्द, मंत्री ने दी ये जानकारी
चमोली जिले के कालेश्वर में ई.सी.एच.एस एवं सैनिक विश्राम गृह और नैनीताल में सैनिक विश्राम गृह बनाया जायेगा-सीएम
पंचायत चुनाव 2025: चंपावत के दूरस्थ मतदान केंद्रों पर P2 पोलिंग पार्टियाँ सकुशल पहुँचीं
शुभमन गिल और केएल राहुल ने संभाली पारी, दूसरी पारी में भारत का ठोस जवाब
शुभमन गिल और केएल राहुल ने संभाली पारी, दूसरी पारी में भारत का ठोस जवाब
