Connect with us

25 मार्च 2022 दिन शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

उत्तराखंड

25 मार्च 2022 दिन शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक- 25 मार्च 2022

आज का पंचांग

दिन – शुक्रवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – याम्य (दक्षिण)
ऋतु – वसंत
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास –  चैत्र
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- अष्टमी
नक्षत्र – मूल
योग – वरीयान
करण- बालव
दिशा शूल- पश्चिम दिशा में
सूर्योदय- 6:02
🌹आनेवाला  व्रत व विशेष:- एकादशी व्रत –  सोमवार।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 9:00 से 12:02 तक।
🌞पाक्षिक सूर्य—  उ.भा.नक्षत्र में
सांस्कृतिक कोश🌸🌻
भरत की पत्नी मांडवी थी।
🌚 राहु काल :- दिन के 10:32 से 12:04 बजे तक।

       आज का सुविचार🌼🌺

सुख और दुःख दोनों परिस्थितियों में समान रहना ही साधु का लक्षण है।

25 मार्च का राशिफल—-

मेष: आज का दिन सफलता भरा हुआ रहेगा l रचनात्मक कार्यों से जुड़े हुए लोगों को सफलता मिलेगी l उनको पहचान मिल सकती है l लेन देन के कामों में सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है l जीवन साथी को तरक्की मिल सकती है l परिवार में प्यार बढ़ेगा l वाणी में मिठास रखने किसी का दिल दुखा सकते हैं l

वृषभ: आज का दिन खास साबित हो सकता है l रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी l अधिकतर कार्यो में सफलता मिलेगी l स्वयं में कुछ सकारात्मक बदलाव लाएंगे जिससे परिस्थितियों आपके हाथ में आ जाएगी l आज का दिन छात्रों के लिए बेहतर परिणाम लेकर आएगा l प्रेमी संग रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं l

यह भी पढ़ें 👉  अवैध खनन पर प्रशासन का हंटर; जेसीबी, पोकलैण्ड सहित 4 वाहन सीज; 7.20 लाख अर्थदण्ड

मिथुन: आज मानसिक बेचैनी का अनुभव करेंगे l नौकरी व्यापार में कार्य की अधिकता आपको परेशान कर सकती है l कार्यालय में अपमानित भी हो सकते हैं l अपना काम समय पर पूरा करने का प्रयास करें l आर्थिक मामले सुलझेंगे l घर परिवार में शांति रहेगी l संतान अनुकूल रहेगी l

कर्क: आज आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है l कार्यो में आत्मविश्वास की कमी रहेगी l जिससे सफलता मिलने में देरी हो सकती है l अपने विचारों को खुल कर कहने में दिक्कत महसूस कर सकते हैं l किंतु घरेलू मामलों में दिन अच्छा रहेगा l परिवार में आत्मीयता रहेगी l प्रेमी से मुलाकात हो सकती है l

सिंह: आज नए लोगों से मुलाकात होगी l कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा l नौकरी व्यापार में उन्नति होगी l आर्थिक लाभ प्राप्त होगा l धन संबंधी परेशानियां दूर होगी l जीवन साथी से बहस हो सकती है l वाणी पर संयम रखें l प्रेम में सफलता के योग हैं l प्रेम का इजहार करने के लिए शुभ दिन है l

कन्या: आज किस्मत का पूरा समर्थन मिलेगा l जिस भी काम को हाथ में लेंगे सफलता प्राप्त होगी l नौकरी व्यवसाय में उन्नति होगी l आर्थिक क्षेत्र में विकास होगा l परिवार में आनंद का अनुभव करेंगे l बुजुर्गों का ध्यान रखें l रोमांस के लिए दिन अच्छा है किसी को प्रपोज कर सकते हैं l

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने धराली आपदा में क्षतिग्रस्त निजी और सार्वजनिक संपत्ति के आकलन तैयार करने हेतु 7 दिन की टाइमलाइन दी

तुला: आज किसी पर जल्दी भरोसा न करे l सुनी सुनाई बातों को इग्नोर करने की कोशिश करें l विवाद से बचे l किसी अपने के साथ मतभेद होने का योग बन रहा है l आज आप लड़ाई झगड़े का शिकार हो सकते हैं l परिवार में तालमेल बना कर रखे l किसी मित्र से अचानक मुलाकात हो सकती है सेहत का ख्याल रखें l

वृश्चिक: आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है l किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं l शरीर में नई ऊर्जा का संचार रहेगा l मन उत्साहित रहेगा l रुका हुआ धन मिलेगा l परिवार के साथ संबंधों में सुधार होगा l पति पत्नी में सहयोग बढ़ेगा l बिगड़े प्रेम संबंधों में सुधार लाने का प्रयास करेंगे l

धनु: आज आपका भाग्य का पूरा समर्थन मिलेगा l व्यक्तिगत मामलों एवं सामाजिक मामलों में दोनों जगह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे l आज सब तरफ आपकी तारीफ होगी l कार्यालय में पदोन्नति मिल सकती है l विद्यार्थी कुछ नया सीखने का प्रयास करेंगे l पारिवारिक जीवन बढिया रहेगा l आज मूड बेहतरीन रहेगा l

मकर: आज का दिन मिलाजुला सा रहेगा l पुरानी समस्या से निजात मिलेगी l किन्तु कार्यालय में कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है l बेफजूल की वस्तुओं की खरीदारी कर पैसों की बर्बादी न करें l परिवार में सामंजस्य स्थापित करें l आज आप रिश्तों की अहमियत को समझने का प्रयास करेंगे l शादी का प्रस्ताव मिल सकता है l

कुंभ: आज मन प्रसन्न रहेगा l पूर्व निर्धारित योजनाओं पर काम करेंगे l आर्थिक विकास होगा लेकिन कहीं पैसे फंसाने से बचने की सलाह दी जाती है l आज किसी मनोरंजक पार्टी में शामिल हो सकते हैं l परिवार में तनाव दूर होगा l पति पत्नी में आपसी समझ बढ़ेगी l लव लाइफ के लिए दिन अच्छा है l

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में वाइब्रेंट विलेज योजना से सम्बन्धित बैठक आयोजित हुई

मीन: आज का दिन तनाव महसूस करेंगे l वाद-विवाद से बचे l आज छोटी सी बात जीवन में कलह का कारण बन सकती है l वाणी पर संयम रखें l किसी केस में भी कोर्ट कचहरी के चक्कर लग सकते है। भावनाओं पर काबू करने की कोशिश करें। परिवार के साथ प्रेम बढ़ेगा। दोस्तों से मेलजोल हो सकता है।

Latest News -
Continue Reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

To Top