उत्तराखंड
सगाई के दिन सेना के जवान ने लगाई फांसी, परिजनों में मचा कोहराम
जसपुरः उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में एक फौजी के परिवार में खुशियां मामत में तब्दील हो गई है। यहां जसपुर में फौजी ने अपनी सगाई के दिन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे सगाई के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों परिवारों में जहां सगाई की तैयारियां हो रही थी वहां अब जवान की अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। फौजी के इस कदम से हर कोई सकते में है। क्षेत्र में सनसनी मच गई है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ठाकुरद्वारा के गांव टांडा निवासी नकुल पठानकोट पंजाब में तैनात था। वह सगाई के लिए छुट्टी पर आया था। गुरुवार को उसकी सगाई थी। दोनों परिवारों में सगाई की तैयारियां चल रहीं थीं। बुधवार रात तीन बजे तक नकुल अपनी सगाई की तैयारियां कराता रहा। इसके बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया।सुबह पांच बजे परिजनों ने सगाई का कुछ सामान लाने के लिए नकुल के कमरे का दरवाजा खटखटाया।दरवाजा न खुलने पर खिड़की से झांककर देखा तो नकुल फंदे में लटका था। परिजनों की चीख-पुकार पर घर में मौजूद मेहमानों एवं पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर फौजी को नीचे उतारा। उधर, युवती के परिजनों को भी घटना की खबर मिली तो वहां भी कोहराम मच गया। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। मामले में जांच की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने धराली आपदा में क्षतिग्रस्त निजी और सार्वजनिक संपत्ति के आकलन तैयार करने हेतु 7 दिन की टाइमलाइन दी
मुख्यमंत्री ने धराली आपदा में क्षतिग्रस्त निजी और सार्वजनिक संपत्ति के आकलन तैयार करने हेतु 7 दिन की टाइमलाइन दी
धराली में आई आपदा के बाद कारोबार पूरी तरह ठप, गंगोत्री धाम में सन्नाटा
मुख्यमंत्री ने माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ने वाले चम्पावत के वीरेन्द्र को शुभकामनाएं दी
बेंजी बना रुद्रप्रयाग का संस्कृत ग्राम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया भव्य शुभारंभ
