Connect with us

कुमाऊं से अब इन तीन शहरों के लिए इलेक्ट्रिक ट्रेन का सफर शुरू, जानें…

उत्तराखंड

कुमाऊं से अब इन तीन शहरों के लिए इलेक्ट्रिक ट्रेन का सफर शुरू, जानें…

Uttarakhand News: कुमाऊं के रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब काठगोदाम रेलवे स्टेशन से भी इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ने लगी है। रेलवे ने अपने आप में इतिहास रचते हुए इलेक्ट्रिक इंजन से काठगोदाम से तीन शहरों के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि काठगोदाम-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस( kathgodam to delhi train), लखनऊ -काठगोदाम और मुंबई-काठगोदाम साप्ताहिक ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  सभी वैज्ञानिक संस्थानों के साथ भूस्खलन न्यूनीकरण की समस्याओं के निराकरण पर चर्चा

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार लालकुआं से बरेली रेलवे लाइन विद्युतीकरण मिशन में सफलता के बाद लालकुआं से काठगोदाम तक रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का काम पूरा हुआ। इसके बाद 29 जून को ट्रेन संचालन का परीक्षण भी कर लिया गया था। जिसके बाद अब तीन ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही अन्य इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया जाएगा।

काठगोदाम रेलवे स्टेशन तक रेल ट्रैक के विद्युतीकरण का काम दिन-रात किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक ट्रेन के चलने से जहां धन व समय की बचत होगी, वहीं डीजल इंजन से होने वाले प्रदूषण से भी राहत मिलेगी।  कुछ महीने पहले लालकुआं तक इलेक्ट्रिक ट्रेन का ट्रायल हो गया था, जिसके बाद वहां इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Gli angeli danzano, gli angeli muoiono - ePub Gratis

बताया जा रहा है कि अभी तक काठगोदाम तक चलने वाली सभी ट्रेनों में डीजल इंजन का इस्तेमाल होता है। रेल ट्रैक के इलेक्ट्रिक होने पर डीजल की जरूरत खत्म हो जाएगी। इससे एक तो डीजल में खर्च होने वाल धन बचेगा, तो वहीं डीजल इंजन से होने वाला प्रदूषण भी खत्म होगा। गौरतलब है कि रेलवे भी विद्युतीकरण को एक मिशन के रूप में देखता है और माना जाता है कि ये भारतीय रेलवे की तस्वीर को बदल सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  The Cambridge Guide to World Theatre : [PDF, EPUB]
Latest News -
Continue Reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

To Top