उत्तराखंड
घने कोहरे में लिपटा देहरादून एयरपोर्ट, नही पहुंच पाई कोई फ्लाइट…
डोईवाला। एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ है। जिस कारण देहरादून एयरपोर्ट पर सभी तरह के विमानों की आवाजाही ठप पड़ी हुई है। देहरादून एयरपोर्ट पर सुबह 7:20 से फ्लाइट की आवाजाही शुरू हो जाती है। लेकिन घने कोहरे के कारण अभी तक देहरादून एयरपोर्ट पर कोई भी फ्लाइट नहीं पहुंच पाई है। सुबह 7:20 से एयरपोर्ट पर दिल्ली से इंडिगो और एयर इंडिया की दो फ्लाइट आती है। लेकिन घने कोहरे के कारण दोनों फ्लाइट एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाई।
वही देश के दूसरे तहत शहरों से देहरादून आने वाली फ्लाइट के भी विलंब से एयरपोर्ट पहुंचने की संभावनाएं हैं। नए साल की शुरुआत से ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कोहरे का असर देखा जा रहा है। रविवार सुबह भी देहरादून के आसमान से एक फ्लाइट लौट गई थी। और घंटे बाद यह फ्लाइट देहरादून एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी। साल के दूसरे दिन भी घने कोहरे ने फिर एयरपोर्ट को अपने आगोश में ले लिया है। जिस कारण यहां विजुअलिटी की समस्या पैदा हो गई है। और सुबह 10:00 बजे तक कोई भी फ्लाइट देहरादून एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो पाई है। वहीं देहरादून एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों को जाने वाले हवाई यात्री भी एयरपोर्ट पर ही अपनी फ्लाइट का इंतजार करते रहे। अभी भी जौलीग्रांट एयरपोर्ट घने कोहरे से घिरा हुआ है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹ 51 लाख की धनराशि का योगदान दिया गया
ऑरेंज अलर्ट के चलते मंगलवार 12 अगस्त को चंपावत जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
समस्या निस्तारण के साथ ही डीईओसी से वायरलेस व दूरभाष पर अपनी क्यूआरटी से आपदा सम्बन्धी अपडेट लेते रहे डीएम
भटवाड़ी व डुंडा ब्लॉक प्रमुख चुनाव: प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख व कनिष्ठ प्रमुख के पदों पर निर्विरोध निर्वाचन
ग्लेशियर लेक आदि का तत्काल विश्लेषण कर यथास्थिति से अवगत कराए जाने के निर्देश
