Connect with us

रुद्रप्रयाग: प्रभारी मंत्री ने ली जिला योजना की बैठक…

उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग: प्रभारी मंत्री ने ली जिला योजना की बैठक…

रुद्रप्रयाग: जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बुधवार को जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष हेतु निर्गत धनराशि को समय पर खर्च करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकतर विभागों की प्रगति पर संतोष जाहिर किया।

जिला योजना की बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि हाल ही में केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण जनपद में विकास कार्य कुछ समय के लिए बाधित हो गए थे। हालांकि, अब इन कार्यों को तेज गति से पूरा करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कुछ परियोजनाओं में अभी भी थोड़ी स्थिरता बनी हुई है, जिसे जल्द दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Zrádná nahodilost: O skryté roli náhody na trzích a v životě : eBook [EPUB]

उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि केंद्र पोषित और राज्य पोषित योजनाओं का लाभ जनता तक पूरी तरह पहुंचे। उन्होंने इन योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करना सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सामूहिक जिम्मेदारी बताया।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क सुरक्षा में जागरूकता ही पहला कदम — फर्स्ट रिस्पांडर कार्यक्रम में युवाओं ने दिया संदेश

उन्होंने निर्माण कार्यों और योजनाओं के अनुपालन में गुणवत्ता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ काम करें, ताकि आम जनता को इन योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने जनपद में चल रहे विकास कार्यों की नियमित समीक्षा और निगरानी की बात कही, ताकि विकास कार्यों की गति और गुणवत्ता में कोई कमी न आए।

यह भी पढ़ें 👉  La Technique Psychanalytique : (PDF, EPUB)
Latest News -
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

उत्तराखंड

Sydäntuli – Ekirja (PDF, EPUB)

Advertisement
To Top