Connect with us

रुद्रप्रयाग में “नमामि गंगे” कार्यक्रम की भव्य शुरुआत, योग, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग में “नमामि गंगे” कार्यक्रम की भव्य शुरुआत, योग, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

रुद्रप्रयाग: नमामि गंगे परियोजना के तहत राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग की इकाई द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ आज कोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य योग, स्वच्छता जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण को वैदिक परंपराओं से जोड़ते हुए जनजागरूकता बढ़ाना है।

कार्यक्रम का उद्घाटन रुद्रप्रयाग के माननीय विधायक श्री भरत सिंह चौधरी एवं पूज्य महंत श्री शिवानंद जी के कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर विधायक श्री चौधरी ने उपस्थित स्वयंसेवकों से उत्तराखंड की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं से प्रेरणा लेकर समाजहित में कार्य करने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें 👉  Sable Island: The Strange Origins and Curious History of a Dune Adrift in the Atlantic : (EPUB, PDF, E-Book)

महंत श्री शिवानंद जी ने अपने उद्बोधन में वैदिक जीवनशैली के उच्च मूल्यों को अपनाने और मानसिक विकारों से दूर रहने की आवश्यकता पर बल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  Los caminos perdidos de África : E-book

राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशुतोष त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए योग एवं अध्यात्म को जीवन पुनरुत्थान का माध्यम बताया।

कार्यक्रम के दौरान नेहरू युवा केंद्र के श्री राहुल डबराल एवं श्री विजय वशिष्ठ ने स्वयंसेवकों को विभिन्न यौगिक क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के सह-संयोजक श्री श्रीकांत नौटियाल ने यौगिक परंपरा को स्वस्थ जीवनशैली की कुंजी बताया।

यह भी पढ़ें 👉  Levensvragen: hoe filosofie je leven kan veranderen - PDF's klaar om gratis te downloaden

सत्र का संचालन डॉ. अंविता सिंह एवं डॉ. सुनीता असवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. गोपी प्रसाद, विशाल दत्ता, विपेंद्र, युवा योग प्रशिक्षिका नेहा सिंह, प्रिया नौटियाल, खुशी कुकरेती, प्रियांशु, आदर्श, कुलदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Latest News -
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड
Advertisement

VIDEO ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

To Top