Connect with us

सद्भावना सत्संग समारोह में महेंद्र सिंह राणा रहे मुख्य अतिथि

उत्तराखंड

सद्भावना सत्संग समारोह में महेंद्र सिंह राणा रहे मुख्य अतिथि

पौड़ी: विकासखंड द्वारीखाल के गुमखाल बाजार में सद्भावना लॉज में आयोजित सद्भावना सत्संग समारोह मे प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया आज सद्भवाना सत्संग स्थल पहुंचने पर प्रमुख महेंद्र राणा का आयोजकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया,सत्संग कार्यक्रम दीप प्रज्वलित से शुरू किया। मुख्य अतिथि एवं बद्रीनाथ धाम के महात्मा संतोषनंद, बाईयो एवं आयोजकों द्वारा दीप प्रज्वलित किया।बिंदेश्वरी बाई,निधि बाई,दीनबंधु बाईं,ललिता बाई,सपना बाई ने अपने भजन से सभी भक्तों को मंत्र मुक्त कर दिया।बद्रीनाथ के महात्मा संतोषानंद ने अपने प्रवचनों से दर्शकों को आध्यात्मिक ज्ञान की बात सुनाई।

यह भी पढ़ें 👉  ‘डिजिटल उत्तराखंड‘ के एकीकृत प्लेटफॉर्म के माध्यम से सेवाओं को सरल बनाया जाय

मुख्य अतिथि महेंद्र राणा ने अपने संबोधन में कहा कि सतपाल महाराज जी विश्व के आध्यात्मिक गुरु है।उनके शिष्य सद्भावना के संस्थापक एवं कार्यक्रम के आयोजक दशरथ सिंह रावत जी का आस्था के प्रति बहुत ही बड़ा प्रेम है।पहाड़ क्षेत्र में पहली बार मुझे ऐसा सत्संग सुनने को मिला है मै दशरथ सिंह जी एवं उनके परिवार को इस सत्संग कार्यक्रम आयोजन के लिए बधाई देता हूं तथा इसी प्रकार वे हमारे धर्म का प्रचार प्रसार करते है।प्रमुख द्वारीखाल ने महात्मा संतोषनंद जी एवं बाईयो का आशीर्वाद प्राप्त किया।।

यह भी पढ़ें 👉  मध्यकालीन युग के घटनाक्रम पर प्रमाणिक शोध एवं विस्तृत अध्ययन की आवश्यकता: जे नंदकुमार

उक्त सत्संग कार्यक्रम परम पूज्य सतपाल महाराज के शिष्य महात्मा बाई आध्यात्मिक सत्संग प्रबंधन श्री प्रेम नगर आश्रम के हरिद्वार उत्थान मानव समिति आयोजित किया गया। इस अवसर पर अर्जुन सिंह,मनमोहन सिंह बिष्ट,सूरसिंह,रूपसिंह गुड्डू रावत,श्रीनगर से अजय,कोटद्वार से प्रमोद बंसल,नजीबाबाद से जयसिंह,सतपुली से सते सिंह,सूरी भाई,समस्त महिला मंगल दल, मातृशक्ति क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य विभाग में दूसरे दिन 51 चिकित्सकों के तबादले, डॉ. रश्मि पंत बनीं प्रभारी निदेशक एनएचएम
Latest News -
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top