उत्तराखंड
सिरफिरे नशेड़ी युवक ने अपने ही घर को किया आग के हवाले, लाखों का नुकसान
रुड़कीः उत्तराखंड में एक दिल दहला देने वाली घटना हरिद्वार से आ रही है। यहां रुड़की में एक सिरफिरे नशेड़ी युवक ने अपने ही घर को आग के हवाले कर दिया है। जिससे सब कुछ जलकर खाक हो गया है। आग लगाने का कारण युवक ने शराब के लिए पैसे नहीं मिलने पर गुस्से में आकर अपने ही घर को आग के हवाले कर दिया। घटना को लेकर परिवार गमजदा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रुड़की में रामपुर गांव से भीषण अग्निकांड की खबर आ रही है। यहां एक घर में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया है। बताया जा रहा है कि युवक को परिवार ने शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो युवक ने गुस्से में घर को आग के हवाले कर दिया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने घर के अलग-अलग कोने में जाकर पानी व अन्य अग्निशमन उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक नशे का आदी है और पैसे नहीं मिलने पर गुस्से में आकर घर में आग लगा दी थी। आग के कारण करीब दो लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। गंगनहर पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। युवक की हरकत से परिवार में कोहराम है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सरकारी सस्ते गल्ले राशन की दुकानों पर जिला प्रशासन की रेड
मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों से किया संवाद
बसुकेदार क्षेत्र में टूटा पुल बनेगा फिर से, ल्वाड़ा में आज से शुरू हुआ वेली ब्रिज का निर्माण कार्य
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने उत्तराखंड में कार्यकारिणी का किया विस्तार
दिव्य और भव्य होगा हरिद्वार कुंभ का आयोजन – मुख्यमंत्री
