Connect with us

भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कें बाधित, ग्रामीण परेशान…

उत्तराखंड

भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कें बाधित, ग्रामीण परेशान…

Tehri News: उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों के भीतर हुई भारी बारिश के कारण आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। आलम यह है कि इस आफत की बारिश के चलते अभी तक तमाम गांवों के साथ ही सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए हैं। टिहरी में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा  है कि वर्षा के चलते जिले के कई मोटर मार्ग बंद पड़े हैं, जिस कारण क्षेत्रवासियों का आवागमन प्रभावित हो गया है। वहीं कई गांव में बिजली बाधित हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Guns, Germs, and Steel: The Fates of Human Societies : PDF Download

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार टिहरी में वर्षा से  तीन राजमार्ग व 29 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद पड़े हैं जिस कारण क्षेत्रवासियों का आवागमन प्रभावित हो गया है। बताया जा रहा है कि लक्षमोली के समीप सड़क धंसने से आवागमन बाधित हो रखा है। लक्षमोली-बागवान-हिसरियाखाल, गुनर-नाई व नाई-मिंडात राज्य मार्ग बंद पड़े हैं। वहीं बताया जा रहा है कि नरेंद्रनगर ब्लाक व सकालाना क्षेत्र में करीब 15 गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो रखी है। सड़के बाधित होने से कई जगहों पर ग्रामीणों को तीन से चार किमी की पैदल दूरी नापनी पड़ रही है। मार्ग बंद होने से क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी समय पर नहीं हो पा रही है, जिससे क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Das Wechselbälgchen : Buch

गौरतलब है कि प्रदेश में आफत की बारिश के चलते अभी तक तमाम गांवों के साथ ही सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए हैं। जबकि आपदा के चलते 74 लोगों की मौत, 43 लोग घायल होने के साथ ही अभी भी 19 लोग लापता हैं। जहां एक ओर प्रदेश की स्थिति सामान्य होने का नाम नहीं ले रही है तो वहीं दूसरी ओर 21 अगस्त तक प्रदेश के तमाम हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है, जिससे स्थितियां जस की तस बने रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  Skis Against the Atom: The Exciting, First Hand Account of Heroism and Daring Sabotage During the Nazi Occupation of Norway - Books in PDF
Latest News -
Continue Reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

उत्तराखंड

Sydäntuli – Ekirja (PDF, EPUB)

उत्तराखंड

Sydäntuli – Ekirja (PDF, EPUB)

Advertisement
To Top