उत्तराखंड
लक्सर हादसाः एसडीएम संगीता कनौजिया का एम्स ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन, अब ऐसी है तबियत
हरिद्वारः उत्तराखंड में आज ( मंगलावार) सुबह दर्दनाक हादसा हो गया था। लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया के वाहन को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए थे। हादसे में पीआरडी जवान की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि एसडीएम संगीता कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें एम्स ऋषिकेश में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। एम्स प्रशासन ने एसडीएम का हेल्थ बुलेटिन जारी कर दिया।
एम्स प्रशासन ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया है कि सड़क दुर्घटना में घायल एसडीएम लक्सर संगीता कन्नौजिया को मंगलवार को अपराह्न 3 बजे एम्स की ट्रामा इमरजेंसी में भर्ती किया गया है। चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच में बताया कि वह सर्वाइकल स्पाइन इंज्युरी से ग्रसित है, साथ ही माथे में गुम चोटें लगी हैं। चिकित्सकों ने उनकी एमआरआई आदि जांचें लिखी हैं। चिकित्सकों के अनुसार उनके वाइटल्स ठीक हैं, मगर हाथ और पैर सुन हैं। चिकित्सकों ने इसकी वजह सर्वाइकल स्पाइन इंज्युरी को बताया है, एमआरआई रिपोर्ट आने के बाद सही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
बताया जा रहा है कि मंगलवार करीब 12 बजे एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया सरकारी गाड़ी से रुड़की की ओर से लक्सर जा रही थीं। लंढौरा के पास सोलानी पुल पर पहुंचने पर उनके गाड़ी की एक ट्रक के साथ टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि SDM संगीता कनौजिया के ड्राइवर गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई। गोविंद झबीरन का रहने वाला था। वहीं घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस पीआरडी जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रुद्रप्रयाग: ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण पहल
जिलाधिकारी ने किया ग्राम खोली स्थित क्रिटिकल केयर ब्लॉक का औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में HEOC निर्माण में अभूतपूर्व प्रगति, उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में बड़ी छलांग
मुख्यमंत्री ने 142 नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर्स को प्रदान किए नियुक्ति पत्र
नगर निगम देहरादून में 46 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास – लोकापर्ण
