उत्तराखंड
पेट्रोल-डीजल की कीमतो में जानिए कहां हुई बढ़ोतरी कहां आई कमी, देखें नए रेट…

देहरादूनः कमर तोड़ मंहगाई और बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतो के बीच केंद्र सरकार ने आमजन को राहत दी है। सरकार ने पेट्रोल डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटाया जिससे कीमतों में काफी कमी आई है। बताया जा रहा है कि जहां पेट्रोल-डीजल 100 पार बिक रहे थे तो वहीं अब देहरादून में पेट्रोल 95.22 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 90.26 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सोमवार को देहरादून में पेट्रोल के दाम 95.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 90.31 रुपये प्रति लीटर थे। यानी पेट्रोल 3 पैसे प्रति लीटर और डीजल 5 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। लेकिन हरिद्वार में दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि हरिद्वार में सोमवार को पेट्रोल के दाम 94.30 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.42 रुपए प्रति लीटर था।लेकिन आज पेट्रोल 94.39 रुपये प्रति लीटर तो डीजल डीजल 89.50 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। ऐसे में पेट्रोल 9 पैसे और डीजल 8 पैसे महंगा हुआ है।
अगर कुमाऊं की बात करें तो यहां हल्द्वानी और रुद्रपुर में पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी में पेट्रोल 94.46 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 89.58 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। तो वहीं, रुद्रपुर में पेट्रोल 93.62 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने रजतोत्सव के क्रम में विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित किया
एफआरआई देहरादून में 9 नवम्बर को होगा उत्तराखण्ड रजत जयंती उत्सव का मुख्य कार्यक्रम
आदि कैलाश में उत्तराखंड की पहली हाई एल्टीट्यूड अल्ट्रा रन मैराथन का ऐतिहासिक आयोजन*
सहकारिता से आत्मनिर्भर भारत निर्माण का नया अध्याय लिख रहा उत्तराखण्ड : डॉ. धन सिंह रावत
पुस्तक मेले के दूसरे दिन भी हुई पुस्तकों की खरीददारी और बच्चों का हुआ उत्तराखण्ड टैलेंट शो
											
																			