उत्तराखंड
आज उत्तराखंड में मिले इतने कोरोना संक्रमित मरीज, जानिए आंकड़े
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढता जा रहा है। आज (शुक्रवार) कोरोना के 10 नए मरीज मिले हैं। देहरादून में कोरोना के 6 नए मरीज सामने आए हैं। देहरादून में दो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसके साथ ही चंपावत में 1 और नैनीताल में 3 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में अन्य जिलों में कोई नया केस सामने नहीं आया है।
आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 187 है। राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस 58 हैं। रुद्रप्रयाग जिला कोरोना फ्री है। यहां एक भी एक्टिव केस नहीं है। प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,44,335 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3,30,571 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 96.00% है। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,408 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है।
The post आज उत्तराखंड में मिले इतने कोरोना संक्रमित मरीज, जानिए आंकड़े first appeared on Uttarakhand Today News.