उत्तराखंड
भू-स्खलन संभावित क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश
बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, ब्रिडकुल, ग्रामीण निर्माण विभाग, एनएच, वैप्कोस और बीआरओ के अधिकारियों को भू-स्खलन संभावित संवेदनशील स्थलों के दोनों ओर चेतावनी बोर्ड लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही पुलिस विभाग को सुरक्षा कर्मियों को तैनात किए जाने के निर्देश भी दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में लगातार हो रही वर्षा के कारण विशेषकर कपकोट क्षेत्र में भू-स्खलन की घटनाएँ अधिक हो रही हैं। इससे आम जनमानस, यात्रियों और वाहन चालकों की आवाजाही अत्यंत जोखिमपूर्ण हो सकती है, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे संवेदनशील भू-स्खलन संभावित स्थलों के दोनों ओर स्पष्ट चेतावनी बोर्ड यथाशीघ्र स्थापित करने के सख्त निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी भटगांई ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने संस्थान, विभाग के अंतर्गत संवेदनशील मोटर मार्गों को चिन्हित करने और भू-स्खलन संभावित स्थलों के दोनों ओर स्पष्ट चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि ये बोर्ड रिफ्लेक्टिव सामग्री से बने हों ताकि रात में भी स्पष्ट रूप से दिखाई दें। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पति की मृत्यु उपरान्त मृतक आश्रित कोटे से नौकरी को दर-दर भटक रही 2 बच्चों की मॉ रेनू, डीएम ने लिया संज्ञान
ऑपेरशन कालनेमि:दून पुलिस 3 दिनों में 82 ढोगी बाबाओ को भेजा जेल की सलाखों के पीछेऑपेरशन कालनेमि:दून पुलिस 3 दिनों में 82 ढोगी बाबाओ को भेजा जेल की सलाखों के पीछे
अब सरकारी सेवाओं में चयन का आधार केवल मेरिट,प्रतिभा व योग्यता: CM…
मसूरी मॉल रोड पर आइसक्रीम शॉप पर लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
ग्रामोत्थान परियोजना से प्रदेश के 10 हजार से अधिक परिवारों की आजीविका को मिला सहारा
