Connect with us

भारतीय रेलवे ने रद्द की ये ट्रेने, रेल यात्रियों को हो सकती है परेशानी…

उत्तराखंड

भारतीय रेलवे ने रद्द की ये ट्रेने, रेल यात्रियों को हो सकती है परेशानी…

Indian Railway Update: भारतीय रेलवे से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है।सर्दी बढ़ने के साथ ही अब रद्द होने वाली ट्रेनों की संख्‍या भी बढ़ने लगी है। रेलवे प्रशासन द्वारा घने कोहरे एवं खराब मौसम के चलते बड़ा फैसला लिया गया है। सर्दी में आने वाली धुंध रेल यातायात को बुरी तरह प्रभावित करती है। ऐसे में रेलवे ने आज से अगले तीन महीने के लिए 18 ट्रेने कैंसिल कर दी है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार जनता एक्सप्रेस, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- कोलकाता एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनें सूची में शामिल की गई हैं। जिन्हें रद्द किया जा रहा है। देहरादून से बनारस जाने वाली जनता एक्सप्रेस दो दिसंबर से तीन मार्च तक रद्द की गई है। दून स्टेशन से चलने वाली प्रमुख ट्रेन जनता और कुंभ एक्सप्रेस को तीन माह के लिए रद्द कर दिया गया है। देहरादून से हावड़ा जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस तीन दिसंबर से एक मार्च तक नहीं चलेगी। बताया जा रहा है कि उपासना एक्सप्रेस को फिलहाल रद्द नहीं किया गया है। ये ट्रेन अपने निर्धारित तिथि और समय पर ही चलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अब जिला पंचायत अध्यक्ष चुुनाव की तैयारी, बीजेपी-कांग्रेस ने कसी कमर

वहीं, इसके अलावा प्रयागराज जंक्शन और उत्तर मध्य रेलवे के कई रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरने वाली 26 ट्रेनों के फेरे रेलवे ने कम कर दिए हैं।यानी जो ट्रेनें प्रतिदिन चल रही थीं, उसमें से कुछ ट्रेनें सप्ताह में 3 से 4 दिन ही चलेंगी जिसमें अजमेर- सियालदह एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, दिल्ली -आजमगढ़ छपरा- दुर्ग सारनाथ जैसी ट्रेनों के नाम शामिल किये गए हैं।  उक्त ट्रेन रद्द होने की वजह से इस रूट के यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। ऐसे कई यात्री हैं जो तीन-तीन माह पहले ही टिकट बुक करा चुके थे। उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर भी मना निवेश का उत्सव एक्स पर नंबर-1 पर ट्रेंड हुआ #UttarakhandNiveshUtsav

बता दें कि अगर ट्रेन कैंसिल हो जाती है तो यात्री टिकट के पैसे वापस ले सकते हैं। यात्रियों को आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ई-टिकट बुक कराने वाले टिकट रिफंड अपने आप हो जाता है। रिजर्वेशन काउंटर से खरीदे टिकट को कंप्यूटरीकृत रिजर्वेशन काउंटर पर ट्रेन के शेड्यूल डिपार्चर के बाद 72 घंटे तक कैंसि‍ल किया जा सकता है। अगर पैसेंजर अपने आप टिकट कैंसि‍ल करता है तो आईआरसीटीसी रिफंड से कुछ कैंसलेशन चार्ज काट लेता है।

Latest News -
Continue Reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top