उत्तराखंड
आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई, आरो कंपनी में की छापेमारी कर खंगाले दस्तावेज
रुड़की: उत्तराखंड में एक बार फिर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरूवार सुबह हरिद्वार में देश की नामचीन कंपनी आरो में आयकर विभाग ने छापेमारी की है। जैसे ही कंपनी में आयकर विभाग की टीम पहुंची तो वहां कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान आयकर विभाग की टीम ने सभी वर्करों और कर्मचारियों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने बंदाखेड़ी गांव के औद्योगिक क्षेत्र स्थित आरो कंपनी में पहुंच गुरुवार की सुबह करीब 9:30 छापेमारी की कार्रवाई की। कर्मचारियों को कम वेतन देकर कागजात में अधिक दिखाने के मामले में भी यह कार्रवाई की गई है। अभी कंपनी के अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं। साथ ही आयकर विभाग के अधिकारी भी कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं।
वहीं किसी भी कर्मचारी को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। इस छापेमारी से कंपनी के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कंपनी में मौजूद कुछ कर्मचारियों के मोबाइल अधिकारियों ने जब्त किए हैं। साथ ही फाइल और अन्य कागजात भी कब्जे में लिए हैं। वहीं अभी तक आयकर विभाग की छापामारी जारी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रुद्रप्रयाग: ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण पहल
जिलाधिकारी ने किया ग्राम खोली स्थित क्रिटिकल केयर ब्लॉक का औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में HEOC निर्माण में अभूतपूर्व प्रगति, उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में बड़ी छलांग
मुख्यमंत्री ने 142 नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर्स को प्रदान किए नियुक्ति पत्र
नगर निगम देहरादून में 46 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास – लोकापर्ण
