Connect with us

उत्तराखंड में इन्हें मिला तीलू रौतेली पुरस्कार, पहली बार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी हुई सम्मानित…

उत्तराखंड

उत्तराखंड में इन्हें मिला तीलू रौतेली पुरस्कार, पहली बार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी हुई सम्मानित…

Tilu Rauteli Awards: उत्तराखंड में वीरांगना तीलू रौतेली के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश की 12 महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। राज्य सरकार के महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से बतौर मुख्यातिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने 12 महिलाओं को तीलू रौतेली पुरस्कार (Tilu Rauteli Awards) से सम्मानित किया। साथ ही इस दौरान उन्होंने संदेश दिए है। इस मौके पर प्रदेश में पहली बार 35 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मज़ाक: भाजपा नेताओ का ये कैसा मजाक, गाय पर लिखा है मुझे बचाओ…

मातृशक्ति को देव ऋषियों का आशीर्वाद

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार तीलू रौतेली पुरस्कार (Tilu Rauteli Awards) के लिए विभिन्न जिलों से 120 महिलाओं ने आवेदन किए थे, जबकि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सम्मान पुरस्कार के लिए 62 आवेदन हुए थे। जिनमें से 12 महिलाओं को तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। साथ ही इस दौरान सरकार की 105 विभिन्न योजनाओं का जनजन तक पहुंचने में विशेष सहयोग देने वाली 35 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी राज्यपाल ने सम्मानित किया। इस अवसर राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड की मातृशक्ति को देव ऋषियों का आशीर्वाद प्राप्त है तभी वह पहाड़ की जीवन रेखा बनी हुई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बधाई: सीएम धामी राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान के छात्रों को नियुक्ति पत्र देकर दी शुभकामनाएं…

इन्हें मिला तीलू रौतेली पुरस्कार

  • डा. शशि जोशी (अल्मोड़ा)
  • दीपा आर्य (बागेश्वर)
  • मीना तिवाड़ी (चमोली)
  • मंजूबाला (चम्पावत)
  • नलिनी गोसाईं (देहरादून)
  • प्रियंका प्रजापति (हरिद्वार)
  • विद्या महतोलिया (नैनीताल)
  • सावित्री देवी (पौड़ी)
  • दुर्गा खड़ायत (पिथौरागढ़)
  • गीता रावत (रुद्रप्रयाग)
  • लता नौटियाल (उत्तरकाशी)
  • प्रेमा विश्वास (ऊधमसिंह नगर)

इन्हें मिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार

  • सुनीता कोहली, कुसुम बिष्ट, जानकी व कमला नेगी (अल्मोड़ा)
  • हेमा सती (बागेश्वर)
  • भागा देवी, शोभा व अभिलाषा (चमोली)
  • अनीता रावत (चम्पावत)
  • अर्चना राणा, सरोज सुयाल व किर्तना शर्मा (देहरादून)
  • सीमा रानी, कमलेश धीमान, रचना व उमेश कुमारी (हरिद्वार )
  • ज्योति रावत, अंजू सागर व गीता नयाल (नैनीताल)
  • अनीता देवी, आशा देवी, मीना देवी, हेमलता बिष्ट व गिन्नी डंगवाल (पौड़ी)
  • दीपा पांडेय व ज्योति टम्टा (पिथौरागढ़)
  • रंजना अवस्थी (रुद्रप्रयाग)
  • मंगला थपलियाल, उमा भट्ट व सविता सेमवाल (टिहरी)
  • स्नेहलता मल्लिक, रचना दानी व मीरा देवी (ऊधमसिंहनगर)
  • सुमित्रा व लक्ष्मी नौटियाल (उत्तरकाशी)
यह भी पढ़ें 👉  रोजगार: खुला नौकरी का पिटारा, ऐसे करें आवेदन….

 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top