Connect with us

रामनगर में एक बेकाबू बस ने स्कूटी सवार को रौंदा, दो लोगों की मौत, मचा कोहराम…

उत्तराखंड

रामनगर में एक बेकाबू बस ने स्कूटी सवार को रौंदा, दो लोगों की मौत, मचा कोहराम…

उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर नैनीताल से आ रही है। यहां रामनगर में एक बेकाबू बस ने स्कूटी को रौंद दिया। हादसे में सेना के जवान सहित 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। वहीं दोनों के परिवार में मौत की खबर से कोहराम मच गया है। मृतक सेना के जवान को दो दिन बाद ड्यूटी पर लौटना था।

यह भी पढ़ें 👉  भारत ने अहमदाबाद में लहराया जीत का परचम, वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में पारी और 140 रनों से धोया

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा रामनगर में नेशनल हाईवे 309 रानीखेत रोड रोडवेज बस स्टेशन के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार  सुबह मोहल्ला भरतपुरी निवासी गिरीश चंद्र पांडे और विक्रम सिंह नेगी दोनों ही स्कूटी से रामनगर स्थित श्मशान घाट में किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे।  इस बीच रानीखेत रोड रोडवेज बस स्टेशन के सामने उनकी स्कूटी लखनपुर की ओर से आ रही एक प्राइवेट बस से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए तो वहीं दोनों की बस के नीचने दबने से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  Le mystère du labyrinthe : eBook [E-Book]

आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। बताया जा रहा है कि मृतक विक्रम सिंह नेगी सेना में तैनात थे। वह छुट्टी में अपने घर आए थे तथा शनिवार को ड्यूटी पर वापस जाना था। रिटायर्ट होने के बाद (डी एस सी) डिफेन्स सर्विस कोर मे तैनात थे।

यह भी पढ़ें 👉  Datavision - Mille et une informations essentielles et dérisoires à comprendre en un clin d'oeil - eBook (E-Book)

वही घटना के बाद मृतकों के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा काटने के साथ ही पुलिस प्रशासन के यातायात को लेकर बनाए गए सिस्टम पर कई सवाल खड़े करते हुए हंगामा भी किया तो वही घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तथा पुलिस भी घटना के कारणों की जांच में जुट गई है। प्रथम दृष्टिया में हादसे का कारण बस का ब्रेक फैल होना बताया जा रहा है।

Latest News -
Continue Reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

Advertisement
To Top