उत्तराखंड
38वें राष्ट्रीय खेल की तैयारी: स्विमिंग खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित…
देहरादून, 21 जनवरी 2025: आगामी 38वें राष्ट्रीय खेल की तैयारी को ध्यान में रखते हुए खेल विभाग द्वारा इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हल्द्वानी में स्विमिंग खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। इस शिविर में उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों की टीमों के प्रतिभागी भी शामिल हो रहे हैं।
खिलाड़ियों की बेहतर सुविधा और प्रदर्शन को सुनिश्चित करने के लिए स्विमिंग पूल में विशेष पूल हीटिंग सिस्टम भी लगाया गया है, ताकि ठंड के मौसम में भी खिलाड़ी बिना किसी बाधा के प्रशिक्षण कर सकें। यह कदम खिलाड़ियों को उनकी तकनीक और सहनशक्ति को और बेहतर बनाने में मदद करेगा।
शिविर में शामिल सभी प्रतिभागी पूरी मेहनत और समर्पण के साथ अभ्यास कर रहे हैं। जैसे-जैसे खेलों की शुरुआत नजदीक आ रही है, उनकी तैयारियों में और तेजी आ गई है।
इन सुविधाओं पर बात करते हुए, माननीय खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने कहा, “राष्ट्रीय खेलों में स्विमिंग की प्रतियोगिता आयोजित करना एक चुनौती थी, क्योंकि हम ऐसा स्विमिंग पूल और ऐसी सुविधाएं चाहते थे जो अंतरराष्ट्रीय स्तर की हों। विशेष रूप से सर्दी के मौसम में भी पूल के टेंपरेचर को 22 डिग्री के आसपास रखना जरूरी था।बहरहाल खुशी की बात यह है कि अब हमारा स्विमिंग पूल बिल्कुल अंतरराष्ट्रीय मानको के हिसाब से तैयार है और यहां अब खिलाड़ी अभ्यास भी कर रहे हैं।”
38वें राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक चलेंगे, जिसमें देशभर के हजारों खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
खेल विभाग का यह प्रयास खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करने और राष्ट्रीय खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राज्य स्थापना की रजत जयंती पर मुख्यमंत्री ने किया ‘पूर्व सैनिक सम्मेलन’ का उद्घाटन “उत्तराखंड की पहचान है वीरता और समर्पण से – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न योजनाओं के लिए 16.95 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप स्टार स्नेहा राणा को मुख्यमंत्री धामी का फोन — दी शुभकामनाएं, घोषित किए ₹50 लाख प्रोत्साहन राशि
प्रदेश की सवा करोड़ जनता के सहयोग से उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाएंगे – मुख्यमंत्री
उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर आयोजित विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिया ऐतिहासिक संबोधन
