उत्तराखंड
सिर्फ तीन दिन में देहरादून में 200 लोगों के कटे ई- चालान, हो जाएं सावधान…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में वाहन चालको के लिए बड़ी खबर है। प्रदेश में अगर आप यातायात नियमों का उल्लघंन कर रहे है तो सावधान हो जाए क्योंकि अब तीसरी आंख से आप पर नजर रखी जा रही है। तेजी से ई चालान हो रहे है। महज तीन दिन में सिर्फ देहरादून में 200 लोगों के चालान हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस के आदेश का चालकों द्वारा लगातार उल्लंघन किया जा रहा है। ऐसे में देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने आदेश और नियम नहीं मानने वाले वाहन चालकों पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है। पिछले 03 दिनों में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम 200 वाहनों के खिलाफ ई चालान की कार्रवाई की गयी। बताया जा रहा है कि आगे भी ये कार्रवाई जारी रहेगी।
बताया जा रहा है कि सिटी बस, विक्रम और ऑटो चालकों से कहा गया है कि जंक्शन से 50 मीटर दूर गाड़ियां खड़ी करके सवारियां उतारी और बैठाई जाएं। ऐसा न करने वालों का भी चालान किया जाएगा। बता दें कि अगर आपके वाहन का ई-चालान हो गया है तो उसका भुगतान आप परिवहन विभाग की वेबसाइट से ऑनलाइन कर सकते हैं।