उत्तराखंड
देहरादून में पिता ने की अपनी दो मासूम बच्चियों की गला घोंट कर हत्या, आरोपी फरार…
देहरादून से सटे डोईवाला क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपनी दो मासूम बच्चियों की गला घोंट कर हत्या कर दी है। बेटियों की उम्र 3 साल और डेढ साल की है। मासूम बच्चियों की मौत से जहां क्षेत्र में सनसनी मच गई है। वहीं आरोपी पिता फरार है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार केशवपुरी में रहने वाले जितेंद्र साहनी नाम के व्यक्ति ने अपनी दो बच्चियों की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह पड़ोस में रहने वाली उनकी नानी बच्चियों को रात में देखने आती थी। शुक्रवार देर शाम जब वह मासूम बच्चों को उनके कमरे में गई तो उसके होश उड़ गए।
नानी आशु देवी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बेटा नहीं होने के कारण जितेंद्र और उसकी मां उनकी बेटी रीना को आए दिन ताना मारते थे और मारपीट भी करते थे। इससे तंग आकर वह कुछ महीने पहले मायके चली गई थी। वहां से लौटकर आई फिर भी ससुराल वालों का यही रवैया रहा। आखिरकार तंग आकर दो महीने पहले वह घर छोड़कर हैदराबाद चली गई।
बताया जा रहा है कि मामले का आरोपी जितेंद्र साहनी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। मामले में धारा 302 तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। डेड बॉडी को देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बच्चियों की हत्या गला दबाकर की गई है। आरोपी मौके से फरार हो गया है। उसकी खोजबीन की जा रही है। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रुद्रप्रयाग: ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण पहल
जिलाधिकारी ने किया ग्राम खोली स्थित क्रिटिकल केयर ब्लॉक का औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में HEOC निर्माण में अभूतपूर्व प्रगति, उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में बड़ी छलांग
मुख्यमंत्री ने 142 नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर्स को प्रदान किए नियुक्ति पत्र
नगर निगम देहरादून में 46 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास – लोकापर्ण
