उत्तराखंड
घर बनाना हुआ मंहगा, ईंट बजरी सहित बढ़ें इन सबके दाम…
Uttarakhand News: अगर आप उत्तराखंड में घर बनाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए काम की घर है। प्रदेश में घर बनाना महंगा हो गया है। जी हां, उत्तराखंड में ईंट- रेत और बजरी के दामों में भारी उछाल देखने को मिली है। प्रदेश में एक महीने में औसतन 20 से 40 फीसदी तक बढ़ोतरी देखने को मिली है। आइए जानते है नए रेट..
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अलग-अलग जगहों पर रेत, बजरी और ईंट के दाम अलग है। राजधानी देहरादून में जहां बजरी 400 रूपये टन और रेत 700 रूपये टन तक महंगा हो गया है। ईट की कीमतों में भी इजाफा हो गया है। 20 टन बजरी का ट्रक 27 हजार रुपये तक पहुंच गया है, ये पहले 18 से 19 हजार रुपये का था। वहीं 20 टन रेत के एक ट्रक की कीमत 16 हजार रुपये से करीब 87 फीसदी बढ़कर 30 हजार रुपये टन हो गई है।
बताया जा रहा है कि एक महीने में एक कुंतल बजरी 35 से 40 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। रेत 80 रुपये कुंतल से बढ़कर 150 रुपये कुंतल तक बिक रही है। ईंट के दाम भी पांच सौ रुपये तक बढ़े हैं। पहले एक हजार ईंट 64 सौ रुपये की थी, जो अब सात हजार रुपये में मिल रही हैं। वहीं गोपेश्वर में ईट का दाम 12 हजार रूपये प्रति हजार पहुंच गए है। जो पहले 10 हजार प्रति हजार ईट था। वही रेत और बजरी भी महंगी हुई है। प्रति ट्रॉली दो हजार रुपये तक बढ़ोतरी हुई है। बजरी एक माह पहले प्रति ट्रॉली सात हजार रुपये थी।
दूसरी ओर टिहरी में भी रेत प्रति टन तीन हजार की दर से मिल रही है। बता दे एक माह पूर्व रेत की कीमत 2800 रूपये के आसपास प्रति टन थी। वर्तमान में एक हजार ईट 11 हजार में मिल रही है। इससे पहले प्रति हजार ईट की कीमत 10,500 रूपये थी। गौरतलब है कि प्रदेश में खनन सामग्री महंगी होने के साथ घर बनाना भी महंगा होता जा दरअसल, दूसरे प्रदेशों से सप्लाई बंद होने और ओवरलोडिंग पर सख्ती से कई जिलों में रेत-बजरी की सप्लाई प्रभावित हुई है। कीमतों पर इसका सीधा असर पड़ा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मणिपाल अस्पताल ईएम बाईपास और मुकुंदपुर क्लस्टर ने सात वर्षीय बच्चे को दुर्लभ और जानलेवा अग्न्याशय की चोट से समय पर ईआरसीपी प्रक्रिया द्वारा बचाया
नंदा राजजात यात्रा 2026 की तैयारियों हेतु बैठक सम्पन्न
मुख्यमंत्री धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने भेंट की
विधानसभा सत्र में पौड़ी विधायक पोरी के प्रश्न से सरकार की कार्यप्रणाली पर निशाना, पोरी ने समाधान नहीं किए जाने पर दे डाली चेतावनी
उत्तराखण्ड सरकार ‘साक्षी संरक्षण योजना, 2025’, जानिए कैबिनेट के निर्णय
