उत्तराखंड
Holi: गंगा तटों पर विदेशियों ने खूब उड़ाया अबीर-गुलाल, भारतीय परिधान में दिखे विदेशी,,
ऋषिनगरी। होली का त्योहार रंगो के साथ साथ आपसी भाई चारे और प्यार का त्यौहार है, जिसका हर कोई लुफ्त उठाता है। बात करें मुनिकीरेती, तपोवन की तो यहां भी गंगा किनारे देशी-विदेशी लोगो ने होली खेली और जमकर इस रंगों के त्यौहार का लुफ्त उठाया।
मुनिकीरेती के गंगा तट पर रंगो की मस्ती का जादू कुछ अलग ही देखने को मिला, यहां विदेशों से आए सैलानियों ने रंगों का त्योहार होली को बड़े ही धूम धाम से मनाया। होली की मस्ती का खुमार विदेशियों पर कुछ इस कदर चढ़ा कि सब होली की मस्ती में सुबह से ही नाच गाने में डूबे रहे। देशी विदेशी पर्यटक होली के रंग में खूब मस्ती करते दिखे। अलग अलग देशों से आए पर्यटकों ने गंगा किनारे होली का लुफ्त उठाया।
चूंकि मुनिकीरेती चार धाम का प्रवेश द्वार होने के कारण विभिन्न संस्कृति और रीति-रिवाज का भी एक केंद्र है, ऐसे में होली का त्योहार यहां आकर बसे पूरब और पश्चिम के लोगों को एक सूत्र में बांधता है। होली एक ऐसा त्योहार है जो बच्चे और बुजुर्गों दोनों में जिन्दगी के रंग भर देता है। रंगों के इस त्योहार में एक अलग रंग है। यहां की परम्परा का जो नये चलन के बाद भी आज भी अपनी संस्कृति को संजोए है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
बिन मां की 04 निर्धन बेटियां; जो आज तक नही गई स्कूल; डीएम ने कराया दाखिला
तलजामण और डूंगर,उछोला , जैसे दुर्गम क्षेत्रों में संचालित हो रहा सामुदायिक किचन
भारी बारिश के बीच ट्रैक्टर से पहुँचे हरिद्वार के लक्सर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे सीएम धामी
हरिद्वार में कैलाशानंदजी महाराज द्वारा ‘एक ईश्वर’ ऐप का ऐतिहासिक शुभारंभ”
रुद्रप्रयाग: नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) पर छात्रवृत्ति हेतु पात्र छात्र छात्राएं शीघ्र कर लें आवेदन
