उत्तराखंड
उत्तराखंड के इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी, पढ़ें मौसम अपडेट…
उत्तराखंड में मौसम का कहर थम नहीं रहा है। एक बार फिर मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के लिए अगले 72 घंटे भारी बताए गए है। टिहरी ,देहरादून सहित कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। हालांकि मौसम विभाग में 19 तारीख के बाद बरसात में कुछ राहत मिलने की संभावना व्यक्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने प्रदेश में 19 तारीख तक भारी बरसात की संभावना जताई है। बताया जा रहा है कि 16 और 17 जुलाई को राज्य के टिहरी, देहरादून , रुद्रप्रयाग के अलावा कुमाऊं मंडल में चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर तथा गढ़वाल मंडल के हरिद्वार जनपद में भारी से बहुत भारी तथा अति भारी बरसात होने की संभावना बन रही है। जबकि 18 जुलाई को राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बरसात तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना बन रही है।
वहीं 18 जुलाई को भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 19 जुलाई को राज्य में येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा तेज बरसात से अति तेज बरसात होने की बात कहीं गई है। इस दौरान संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन चट्टान गिरने से मार्ग अवरुद्ध होने तथा नदी नालों के जलस्तर में उल्लेखनीय वृद्धि होने से स्थिति खराब हो सकती है । ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रुद्रप्रयाग: ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण पहल
जिलाधिकारी ने किया ग्राम खोली स्थित क्रिटिकल केयर ब्लॉक का औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में HEOC निर्माण में अभूतपूर्व प्रगति, उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में बड़ी छलांग
मुख्यमंत्री ने 142 नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर्स को प्रदान किए नियुक्ति पत्र
नगर निगम देहरादून में 46 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास – लोकापर्ण
