उत्तराखंड
बैसाखी के पावन अवसर पर श्रीनगर गढ़वाल में हुआ स्वास्थ्य शिविर, 150 मरीजों की हुई जांच
श्रीनगर गढ़वाल: 13 अप्रैल 2025 को बैसाखी के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय मेडिकोस संगठन (NMO) की इकाई, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर गढ़वाल, उत्तराखंड द्वारा के. बी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, मढ़ी चौरास, श्रीनगर में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का समन्वय डॉ. अमन भारद्वाज द्वारा किया गया।
शिविर में कुल 150 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई।
कार्यक्रम में नारायणा डेंटल क्लिनिक से डॉ. देवेश ममगाईं द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। साथ ही, डॉ. अखिल राणा, डॉ जय प्रकाश तिवारी , डॉ दीपिका चौहान एवं अन्य चिकित्सकों की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने मरीजों को परामर्श एवं आवश्यक उपचार प्रदान किया। एमबीबीएस छात्र ओम, यश एवं अन्य एमबीबीएस छात्रों ने सक्रिय भागीदारी कर शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शिविर की सभी व्यवस्थाएं स्कूल के प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह बर्थवाल के नेतृत्व में प्रदीप भट्ट, सुमन भट्ट, मीनू, बिंदु, पूजा, रेखा, ग्रेटा, अंजना एवं नवीन द्वारा की गईं।
ऐसे सेवा-प्रेरित प्रयास न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को दूर-दराज़ क्षेत्रों तक पहुंचाने का कार्य करते हैं, बल्कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और सहयोग की भावना को भी प्रबल करते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने 142 नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर्स को प्रदान किए नियुक्ति पत्र
नगर निगम देहरादून में 46 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास – लोकापर्ण
जिला चिकित्सालय; स्वास्थ्य सेवाओं में आया अभूतपूर्व सुधार
“डीएम टिहरी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ कीर्तिनगर तहसील दिवस।”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टॉपर छात्र – छात्राओं के दल को “भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण” पर रवाना किया
