उत्तराखंड
38वें राष्ट्रीय खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार की नई पहल…
देहरादून: उत्तराखण्ड को अपने रजत जयंती वर्ष में 38वें राष्ट्रीय खेल की मेजबानी का अवसर प्राप्त हुआ है। ये खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक आयोजित होने जा रहे हैं। आगामी राष्ट्रीय खेल से युवाओं को जोड़ने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न गतिविधियां शुरू की गई हैं। इन खेलों को लेकर जागरूकता फैलाने और लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सरकार ने एक व्यापक अभियान शुरू किया है।
इस अभियान के तहत एक विशेष वेबसाइट बनाई गई है, साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा की जा रही है। इसके अलावा, पंजीकरण केंटर्स भी पूरे राज्य में भेजे जा रहे हैं। ये केंटर्स नागरिकों को क्यूआर कोड स्कैन करके राष्ट्रीय खेल में दर्शक के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की सुविधा प्रदान करते हैं।
ये पंजीकरण केंटर्स जिला क्रीड़ा अधिकारी एवं जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तिरक्षक दल अधिकारी की देखरेख में संचालित किए जा रहे हैं। युवाओं को राष्ट्रीय खेल से जोड़ने के उद्देश्य से अब इन पंजीकरण केंटर्स को विश्वविद्यालयों और स्कूलों में भेजा जा रहा है।
17 जनवरी 2025 को, यह पंजीकरण केंटर्स यू.पी.ई.एस विश्वविद्यालय में भेजे गए। यह पहल युवाओं को राष्ट्रीय खेल से जोड़ने का माध्यम बनेगी, साथ ही साथ राज्य में खेलों के प्रति जागरूकता और उत्साह को भी बढ़ावा देगी।
सरकार सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे इन पंजीकरण केंटर्स का उपयोग करें और इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रुद्रप्रयाग: ग्रामोत्थान परियोजना अंतर्गत सहकारिताओं ने मनाया स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा
सचिव शैलेष बगोली ने आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए
सुरक्षित स्थानों में किराए पर शिफ्ट होने के लिए प्रभावित प्रति परिवार को मिलेंगे 4-4 हजार प्रतिमाह
चमोली स्थित आदर्श ग्राम सारकोट में मुख्यमंत्री का जन्मदिन सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया
ऑनलाइन लेबर सेस मैनेजमेंट सिस्टम – उत्तराखंड श्रमायुक्त कार्यालय की ऐतिहासिक पहल
