उत्तराखंड
भाजपा जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर नागेंद्र चौहान को पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने दी शुभकामनाएं
उत्तरकाशी: पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ नेता विजयपाल सजवाण ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता नागेंद्र चौहान को उत्तरकाशी जनपद मे भाजपा जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, जो विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, उसमें संगठनात्मक कार्यों की महत्ता अत्यंत महत्वपूर्ण है। पार्टी नेतृत्व द्वारा नागेंद्र चौहान जी को यह जिम्मेदारी सौंपना उनकी निष्ठा, समर्पण और संगठनात्मक क्षमता का सम्मान है। उन्होंने कहा कि नागेंद्र चौहान जी का संगठन के प्रति समर्पण एवं कार्यकर्ताओं के साथ मजबूत जुड़ाव, निश्चित रूप से उत्तरकाशी भाजपा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक होगा।
उन्होंने पार्टी नेतृत्व का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी मे कर्मठ कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान दिया जाता है और संगठन की मजबूती के लिए योग्य नेतृत्व को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। नागेंद्र चौहान जी के नेतृत्व में उत्तरकाशी भाजपा न केवल और अधिक संगठित होगी, बल्कि जिले में पार्टी की नीतियों एवं विचारधारा को मजबूती से आगे बढ़ाने में भी सफल रहेगी।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि नागेंद्र चौहान जी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता संगठित होकर पार्टी के सिद्धांतों एवं मूल्यों को सशक्त बनाने का कार्य करेंगे और जनपद उत्तरकाशी में संगठन को और अधिक प्रभावी बनाएंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
बागेश्वर में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण
कांवड़ यात्रियों का ट्रक पलटा, तीन यात्रियों की मौत, मुख्यमंत्री धामी ने शोक संवेदना व्यक्त की
घोलतीर हासदा: श्रीनगर डैम से एक और शव बरामद, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई सात, पांच अभी भी लापता
