Connect with us

कमलागिरी फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया, किसान जागरूकता कार्यक्रम

उत्तराखंड

कमलागिरी फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया, किसान जागरूकता कार्यक्रम

देहरादून, 9 दिसम्बर 2024। कमलागिरी फाउंडेशन द्वारा देहरादून जिले के सिरवालगढ़ गाँव में एकल दिवसीय किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि विधियों, उनके अधिकारों, जैविक कृषि और कृषि से जुड़ी सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना था।

कमलागिरी फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेन्द्र जोशी ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि कमलागिरी फाउंडेशन का उद्देश्य केवल किसानों को जानकारी देना नहीं है, बल्कि उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए सही दिशा में मार्गदर्शन करना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने किया सचिवालय परिसर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण

कमलागिरी फाउंडेशन के मुख्य वक्ता पद्मश्री डॉ प्रेमचंद शर्मा ने किसानों को उन्नत खेती, सिंचाई के नए तरीके, उर्वरक के सही उपयोग, और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से बचने के उपायों पर चर्चा की। इसके अतिरिक्त, कमलागिरी फाउंडेशन के सदस्यों ने सरकारी योजनाओं और अनुदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी, ताकि किसानों को अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने और खेती में लाभ प्राप्त करने के अवसर मिल सकें।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में वाइब्रेंट विलेज योजना से सम्बन्धित बैठक आयोजित हुई

कार्यक्रम के अंत में किसानों ने खुलकर सवाल किए और विशेषज्ञों से समाधान प्राप्त किया। इस पहल को लेकर किसानों ने काफी सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों की आवश्यकता जताई।

यह भी पढ़ें 👉  ‘डिजिटल उत्तराखंड‘ के एकीकृत प्लेटफॉर्म के माध्यम से सेवाओं को सरल बनाया जाय

इस मौके पर कोषाध्यक्ष मुकेश जोशी, परमाध्यक्ष शुभम थपलियाल, जन संपर्क अधिकारी सचिन कुमार, उत्तराखण्ड जैविक उत्पाद परिषद् से अमित श्रीवास्तव, हिमांशु बिष्ट के साथ-साथ किसान मौजूद रहे।

Latest News -
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

To Top