उत्तराखंड
10वीं और 12वीं में फेल विद्यार्थियों को मिलेगा अंक सुधार का मौका, जल्द करें आवेदन…
उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए काम की खबर है। शासन ने बोर्ड परीक्षा में एक और दो विषयों में फेल छात्र-छात्राओं को राहत देते हुए अंक सुधार परीक्षा का मौका दिया है। जिसका शासनादेश जारी कर दिया गया है। आइए जानते है कौन और कैसे कर सकता है इस परीक्षा के लिए आवेदन..
बता दें कि शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि उत्तराखंड बोर्ड में अंक सुधार व्यवस्था लागू हो गई है। अंक सुधार के आवेदन के लिए इच्छुक छात्र को बोर्ड परीक्षा रिजल्ट जारी होने के 3 हफ्ते के भीतर आवेदन करना होगा। साथ ही अंक सुधार के लिए छात्र को तीन अवसर मिलेगा। आदेश में कहा गया है कि परीक्षाफल सुधार परीक्षा एक समयबद्ध कार्यक्रम के रूप में आयोजित की जाएगी।
हाईस्कूल स्तर पर परीक्षाफल सुधार के लिए परीक्षा शुल्क दो सौ रुपये प्रति विषय एवं 50 रुपये प्रमाणपत्र सह अंक पत्र के रूप में देय होगा। हालांकि अनुसूचित जाति, जनजाति एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क सौ रुपये रखा गया हैं। जबकि इंटरमीडिएट में परीक्षाफल सुधार के लिए परीक्षा शुल्क के रूप में तीन सौ रुपये देने होंगे।
आपको बता दें कि हाईस्कूल में छात्र अधिकतम दो विषयों में परीक्षा दे सकता है। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद इच्छुक परीक्षार्थी अपने किसी विषय या प्रश्न पत्र की उत्तर पुस्तिका के अंकों की जांच कराना चाहता है। तो वह प्रति प्रश्न की दर से शुल्क जमा कर आवेदन कर सकता है।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में हिंदी को हल्के में लेना हजारों बोर्ड परीक्षार्थियों को भारी पड़ गया। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रदेशभर में कुल 9699 बच्चे हिंदी विषय में फेल हो गए। इनमें हाई स्कूल में 3263 छात्र और 1721 छात्राएं और 12वीं में 2923 छात्र और 1792 छात्राएं शामिल हैं। इस आदेश के बाद अब विद्यार्थियों को राहत मिलेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रुद्रप्रयाग: ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण पहल
जिलाधिकारी ने किया ग्राम खोली स्थित क्रिटिकल केयर ब्लॉक का औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में HEOC निर्माण में अभूतपूर्व प्रगति, उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में बड़ी छलांग
मुख्यमंत्री ने 142 नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर्स को प्रदान किए नियुक्ति पत्र
नगर निगम देहरादून में 46 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास – लोकापर्ण
