Connect with us

रोजगार मेलाः 10वीं 12वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती, पढ़ें डिटेल्स…

उत्तराखंड

रोजगार मेलाः 10वीं 12वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती, पढ़ें डिटेल्स…

Job Update: बेरोजगार युवाओं के लिए काम की खबर है। सेवायोजन कार्यालय , उत्तराखण्ड के तत्वाधान में उत्तरकाशी में रोजगार मेला लगने वाला है। ये मेला दिनांक 10.10.2022 से दिनांक 17.10.2022 तक अलग-अलग क्षेत्रों में लगेगा। जिसमें 10वीं-12वीं पास युवाओं की भर्ती की जाएगी। अगर आप भी नौकरी पाना चाहते है तो रोजगार मेले में आवेदन कर नौकरी पा सकते है।

बताया जा रहा है कि जनपद उत्तरकाशी के विभिन्न विकासखण्डों एवं जिला सेवायोजन कार्यालय , उत्तरकाशी में सुरक्षा जवानों एवं सुपरवाइजर फायर मैन के पदों पर सिक्योरिटी स्किल्स काउंसिल ऑफ इण्डिया ( SIS ) के सहयोग से कुल 325 रिक्तियों के सापेक्ष रोजगार मेलों का आयोजन कराया जा रहा है। ये मेला अलग-अलग तिथि में अलग-अलग क्षेत्रों में लगेगा।

यह भी पढ़ें 👉  इस क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री ने दी बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री धामी ने जताया आभार…

सुरक्षा जवान की भर्ती

सुरक्षा जवान की भर्ती के लिए 300 पद है। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल है। जबकि आयु सीमा 18-35 है। जबकि इसके लिए वेतन 13000 से 16000 रूपए तक है। शारीरिक योग्यता में न्यूनतम लम्बाई 168 सेमी ० है । इन पदों की भर्ती के लिए तीन दिन रोजगार मेला लगेगा।

यहां लगेगा रोजगार मेला

  • 10.10.2022 विकासखण्ड कार्यालय , भटवाड़ी
  • 11.10.2022 विकासखण्ड कार्यालय , डुण्डा
  • 12.10.2022 जिला सेवायोजन कार्यालय , उत्तरकाशी

सुरक्षा सुपरवाइजर फायरमैन भर्ती

वहीं सुरक्षा सुपरवाइजर फायरमैन के 25 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आयु सीमा 21-35 तक और शैक्षिक योग्यता 12वीं पास मांगी गई है। वेतन की बात करें तो 16000 से 20 हजार तक है। शारीरिक योग्यता में न्यूनतम लम्बाई 170 सेमी ० है । इन पदों की भर्ती के लिए चार दिन रोजगार मेला लगेगा।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान…

यहां लगेगा रोजगार मेला

  • 13.10.2022 विकासखण्ड कार्यालय , चिन्यालीसौड़ लम्बाई
  • 15.10.2022 विकासखण्ड कार्यालय , मोरी 170 सेमी ०
  • 16.10.2022 विकासखण्ड कार्यालय , पुरोला 20000
  • 17.10.2022 विकासखण्ड कार्यालय , नौगांव नोट

ये कागज है जरूरी

  1. केवल पुरुष अभ्यर्थी ही पात्र है ।
  2. अभ्यर्थियों को आयोजन स्थल पर अपने समता शैक्षिक अभिलेख / अन्य प्रमाण – पत्र | मूलरूप में / 01 नवीनतम पासपोर्ट फोटोग्राफ / आधार कार्ड की छायाप्रति लाने हैं ।
  3. पंजीकरण शुल्क रू ० 350 निर्धारित है , जो कि भर्ती शिविर के दौरान केवल चयनित अभ्यर्थियों से लिया जाएगा ।
यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार के बेहतर यात्रा प्रबंधन ने जीता यात्रियों का विश्वास…

ये है चयन प्रक्रिया

चयनित अभ्यर्थियों को 01 माह का प्रशिक्षण एस ० आई ० एस ० ट्रेनिंग एकेडनी देहरादून में दिया जाएगा । प्रशिक्षण हेतु अतिरिक्त अभ्यर्थी से रू ० 10500 का शुल्क लिया जाएगा , जिसके अंतर्गत भोजन , आवास तथा वर्दी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ।

मिलेगी ये सुविधा

प्रशिक्षण के पश्चात उपरोक्तानुसार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा । साथ ही अन्य | सुविधाएँ जैसे- पी ० एफ ० / ग्रेच्युटी / बोनस / मेडिकल सुविधा / वार्षिक वेतन वृद्धि / प्रमोशन आदि प्रदान किए जाएंगे । अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नं ० -9917529293 तथा 8954327069 पर संपर्क किया जा सकता है ।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top