Connect with us

अल्मोड़ा में इन पदों पर भर्ती के लिए निकला रोजगार मेला, पढ़ें डिटेल्स…

उत्तराखंड

अल्मोड़ा में इन पदों पर भर्ती के लिए निकला रोजगार मेला, पढ़ें डिटेल्स…

Job Update: बेरोजगार लोगों के लिए काम की खबर है। अल्मोड़ा में रोजगार मेला लगने वाला है। अगर आप भी नौकरी की तालाश कर रहे है। तो ये आपके लिए अच्छा मौका है। बताया जा रहा है कि अल्मोड़ा के कौशल विकास एवं सेवायोजन कार्यालय में कल यानि 16 मई को रोजगार मेले का आयोजन होने वाला है। जिसमें कई पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।

बताया जा रहा है कि “ SBI LIFE के उत्कर्ष स्कीम के तहत 90 दिनों के भीतर SBI LIFE Development Manager के पद पर नियुक्त होने का सुनहरा मौका है । Sbi Life Insurance Almora द्वारा दिनांक 16.05.2023 ( मंगलवार ) को प्रातः 10:30 बजे से मॉडल कैरियर सैन्टर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अल्मोड़ा में एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे हैं लगातार प्रयास

ये मेला Insurance Advisor के अस्थायी पदों की भर्ती के लिए आयोजित किया जा रहा है । जिसमें उम्र सीमा 30 अथवा 30 वर्ष से अधिक निर्धारित है । अभ्यर्थियों का चयन कम्पनी द्वारा साक्षात्कार परीक्षा के आधार पर किया जायेगा । आइए जानते है भर्ती की पूरी डिटेल्स…

यह भी पढ़ें 👉  तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री का वितरण

पदों की संख्या / पदनाम 50

Nos . ( Fernale are required are special cosidrestion ) Post Name : ( Insurance Advisor )

शैक्षिक वरियता योग्यताः 12th ( HSC ) Ex Service Men , Retiered Person And Female .

कार्य करने का स्थान – Almora , Ranikhet .

आयोजन का स्थान व तिथि-  दिनांक 16.05.2023 ( मंगलवार ) , क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय , अल्मोड़ा

इच्छुक अर्ह अभ्यर्थी दिनांक 16.05.2023 ( मंगलवार ) को प्रातः 10:30 बजे से मॉडल कैरियर सैन्टर , क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अल्मोड़ा में अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र , छाया प्रतियों ( बायोडाटा ) CV एवं 02 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ पहुंच प्रतिभाग कर सकते है । इसके लिए कोई भी मार्ग व्यय देय नहीं होगा । मास्क और सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करना अनिवार्य होगा ।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी आशीष भटगाई के नेतृत्व में इन गांवों के विस्थापन को मिली स्वीकृति

नोट : – रोजगार मेले हेतु अभ्यर्थी अपना पंजीकरण NATIONAL CAREER SERVICE PORTAL (www.hcs.gov.in ) पर अनिवार्य रूप से ऑनलाईन करें।

Latest News -
Continue Reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

To Top