उत्तराखंड
भारी बारिश से सड़कें बंद- उफनाई नदियां, घर से सो रहे लोगों पर गिरा मकान, घायल…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में लगातार पांच दिन से हो रही बारिश ने कहर बरसाया है। जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उत्तराकाशी से चिन्यालीसौड़ तहसील के न्यू खालसी गांव में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि यहां घर में सो रहे तीन लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने मलबे में दबे तीनों लोगों को बाहर निकाल कर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार भारी बारिश के कारण अल सुबह करीब 3:30 बजे ग्राम नई खालसी में एक आवासीय मकान के ऊपर एक बड़ा पत्थर गिर गया। पत्थर गिरने से मकान की छत क्षतिग्रस्त (Uttarkashi house damaged) हो गई। जब यह घटना हुई तो घर में 2 बच्चे और एक बुजुर्ग महिला सो रहे थे। पत्थर गिरने से ये लोग घायल हो गए। वहीं ग्रामीणों ने मलबे में दबे तीनों लोगों को बाहर निकाल कर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया।
वहीं दूसरी ओर पछवादून क्षेत्र में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। खासकर साहिया में भारी बारिश से अमलावा नदी उफान पर आ गया। जिसकी चपेट में आने मकान जमींदोज हो गया। गमीनत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मकान में रह रहे लोगों को सकुशल बाहर निकाला, लेकिन घर का सारा सामान नदी अपने साथ बहा ले गई। वहीं, नदी के किनारे कई गौशाला भी बह गईं। खौफजदा लोग अनहोनी की आशंका के चलते रात भर जागते रहे।
वहीं दूसरी ओर कुमाऊं मंडल (Kumaon Circle) में पिछले 24 घंटे से हुई भारी बारिश (kumaon heavy rain) के चलते पहाड़ों पर कई जगह पर भारी भूस्खलन देखने को मिला है। जिसके चलते कुमाऊं मंडल के 34 छोटे-बड़े मार्ग बंद हो गए है तो वहीं पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से आने से मकान क्षतिग्रस्त हो गए है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रुद्रप्रयाग: ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण पहल
जिलाधिकारी ने किया ग्राम खोली स्थित क्रिटिकल केयर ब्लॉक का औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में HEOC निर्माण में अभूतपूर्व प्रगति, उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में बड़ी छलांग
मुख्यमंत्री ने 142 नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर्स को प्रदान किए नियुक्ति पत्र
नगर निगम देहरादून में 46 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास – लोकापर्ण
