Connect with us

आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी हाई अलर्ट पर रहेंगे-डीएम

उत्तराखंड

आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी हाई अलर्ट पर रहेंगे-डीएम

बागेश्वर: मौसम विज्ञान द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पिथौरागढ़ के साथ ही बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी वर्षा एवं कुछ जगह (3200 मीटर व उससे अधिक ऊँचाई) भारी बर्फबारी होने के साथ कहीं-कहीं 3500 मीटर व उससे अधिक ऊँचाई बहुत भारी बर्फबारी की संभावना व्यक्त की गयी है। जिस कारण से पहाड़ी जनपदों में हिमस्खलन होने की संभावना है।

जिला मजिस्ट्रेट आशीष भटगांई ने प्रत्येक स्तर पर तत्परता एवं सुरक्षा बनाये रखते हुए आवागमन में नियंत्रण बरतने के साथ ही किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान करने के निर्देश आईआरएस से जुड़े अधिकारियों को दिए है।

यह भी पढ़ें 👉  जिला प्रशासन ने विद्युत विभाग को कराया जन के प्रति उनकी जिम्मेदारी एवं प्रशासन की शक्तियों का आभास

जिलाधिकारी ने आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने एनएच, लोनिवि,पीएमजीएसवाई,बीआरओ आदि के अधिकारियों को मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल सुचारू करने के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें 👉  आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़ देहरादून के सारांश मित्तल ने NEET 2025 में चमकाया नाम

उन्होंने कहा कि समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे। समस्त चौकी/थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट पर रहेंगे। कोई भी अधिकारी/कर्मचारी के मोबाईल/फोन स्विच ऑफ नहीं रखेगे।

साथ ही आपात स्थिति में अधिकारियों को बरसाती, छाता, टार्च, हैलमेट तथा कुछ आवश्यक उपकरण एवं सामग्री अपने वाहनों में अपने स्तर से रखने हेतु उचित कार्यवाही करने को कहा गया है। इस अवधि में लोगों के फँसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए है। विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में सावधानी बरती जाय।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने विकास भवन का औचक निरीक्षण कर विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली का जायजा लिया

उन्होंने कहा कि असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनियों के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन को अनुमति न दी जाय। जिलाधिकारी ने भू-स्खलन हेतु संवेदनशील मार्गों पर पहले से ही उपकरणों एवं संसाधनों की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है।

Latest News -
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top