उत्तराखंड
डीएम उत्तरकाशी ने समान नागरिक संहिता पोर्टल के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिला मुख्यालय के वीसी रूम में आयोजित बैठक में जिले में समान नागरिक संहिता पोर्टल के क्रियान्वयन तथा पोर्टल पर विवाह के पंजीकरण के साथ ही विभागीय कार्मिकों के विवाह पंजीकरण की प्रगति की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 26 मार्च 2010 के बाद विवाहित जिले के सभी नागरिकों का यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण करने के कार्य में तेजी लाए। जिसके लिए नगर पालिका और नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को वार्ड स्तर पर पंजीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के साथ ही समस्त अधिशासी अधिकारी दैनिक प्रगति की रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी को उपलब्ध कराएं। ग्राम पंचायत स्तर पर यूसीसी के तहत पंजीकरण हेतु ग्राम विकास अधिकारी, सब रजिस्ट्रार, पटवारी और आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री की संयुक्त टीम बनाकर गांवों में भेजे जाने और पंजीकरण संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को यूसीसी में बेहतर प्रदर्शन करने और यूसीसी विवाह पंजीकरण की संख्या बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा है कि यूसीसी के प्रति लोगों को जागरूक बनाने और यूसीसी विवाह पंजीकरण कराने के लिए नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों और ग्राम पंचायतों तक कार्यक्रम चलाए जांय और इसके लिए अधिकारी स्वयं फील्ड में उतरें। जिलाधिकारी ने यूसीसी पोर्टल पर विवाह पंजीकरण के लिए सीएससी के साथ ही अन्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एस एल सेमवाल, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस रावत, परियोजना निदेशक डीआरडीए अजय सिंह,जिला पंचायतराज अधिकारी केसी बहुगुणा, खंड विकास अधिकारी अमित ममगई, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बाडाहाट शालिनी चित्रण सहित अनेक अधिकारीगण वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पिथौरागढ़ पिथौरागढ़ में पहाड़ से गिरा पत्थर, मकान की दीवार तोड़कर घुसा, बच्चे की मौत, चार घायलमें पहाड़ से गिरा पत्थर, मकान की दीवार तोड़कर घुसा, बच्चे की मौत, चार घायल
हमारा फोकस राज्य की मानव पूंजी में निवेश और हर वर्ग के समावेशी विकास परः सीएम…
पिथौरागढ़ का खूनी गांव अब देवीग्राम हुआ, मुख्यमंत्री के प्रयासों से बदला गया गांव का नाम
राज्य का पहला आधुनिक दिव्यांग पुनर्वास अपने जिला चिकित्सालय के गांधी शताब्दी में स्थापित
अधिकारियों की संयुक्त टीमें करेंगी ग्राम पंचायतों का भ्रमण
